Dr Parshuram Dr Parshuram
I am a ayurvedic (BAMS)doctor & apply ksharsutra in anorectal diseases.or advise health tips.
पांच भांति के नमक से करो चूर्ण तैयार, दस्तावर है औषधि कहते पंच सकार- डॉ परशुराम
सुबह प्रकृति संग चलना तन मन दोनों को संवारना - डॉ परशुराम
हरण भरडे आंवले लो तीनों सम तोल, कूट पीसकर कर छानीये त्रिफला है अनमोल - डॉ परशुराम
सुबह की लम्बी आयु की सहेली - डॉ परशुराम
सुबह की डगर रोगों पर कहर - डॉ परशुराम
सुबह की सैर को जाओ प्रकृति का वरदान पाओ- डॉ परशुराम
सुबह की ताजी हवा कर दे रोगों की विदा- डॉ परशुराम
सुबह की चाल बीमारियों का काल - डॉ परशुराम
सैर सुबह की चिंता दूर रहे सभी - डॉ परशुराम
सुबह का चलना मन का मलना - डॉ परशुराम
गर्म पानी का सेवन करें पेट का भेदन- डॉ परशुराम
शुद्ध हवा सबसे बड़ी दवा - डॉ परशुराम
जहां सफाई वहां रोगों की विदाई - डॉ परशुराम
संतोषी मन सबसे बड़ा धन- डॉ परशुराम
हंसी अनमोल दवा मन को दे सुख तन को लाभ- डॉ परशुराम
कसरत रोज की औषधि खोज की- डॉ परशुराम
योग करे जो प्रतिदिन खुश रहे उसका तन मन- डॉ परशुराम
जो नहीं चले रोगों से भरे- डॉ परशुराम
जल्दी सोए जल्दी जागे रोग शोक सब भागे-डॉ परशुराम
दिन में सोना आलस लाए रात में जागना रोग बढ़ाए- डॉ परशुराम
समय पर भोजन तन रहे पोषण- डॉ परशुराम
हल्का खाओ लंबा जिओ- डॉ परशुराम
दिन का खाना राजा सा रात का खाना साधु सा- डॉ परशुराम
नीम हकीम परहेज भारी यही रखे देह तुम्हारी- डॉ परशुराम
भोजन करि चल फिर आए रोग न तन में ठहराय - डॉ परशुराम
संयम रखें जो भोजन में, रोग न ठहरे जीवन में- डॉ परशुराम
गुस्सा छोड़ें मीठा बोलें सौ बरस तक तन डोले- डॉ परशुराम
तुलसी आंवला और गिलोय लीजै रोग मुक्त आयु जीलीजै- डॉ परशुराम
सूरज निहारै जलपीवै निरोगी आयु लम्बी जीवैं - डॉ परशुराम
तन की सफाई मन की भलाई रोग न टिके भाई- डॉ परशुराम