पुलिस की गाडियों पर हमला कर 8 माओवादी फरार मगर ऑपरेशन चुना पत्थर से मारा गया सहदेव सोरेन
Автор: News Aapka
Загружено: 2025-09-15
Просмотров: 128879
Описание:
नमस्कार आप देख रहे न्यूज आपका ।आज हम भी बात करेंगे ऑपरेशन चुना पत्थर के बारे जिसके तहत आज 1 करोड़ ईनामी माओवादी सहदेव सोरेन सहित तीन बड़े ईनामी माओवादीयो को ढेर कर दिया गया । कैसे पूरा ऑपरेशन किया गया । कैसे 2012 में सहदेव सोरेन को उसके साथियों द्वारा जेल वैन में हमला कर छुड़ा लिया गया था । इस वीडियो में कई बड़े चौंकने वाले खुलासे करने वाला हु इसलिए वीडियो के अंत तक जरूर देखें। नाम सहदेव सोरेन उर्फ अनुज उर्फ प्रवेश उर्फ अमलेश । जोकि हजारीबाग जिले के बिष्णु गढ़ थाना क्षेत्र के भंdeरी का रहने वाला है । इसने 6 क्लास तक पढ़ाई गांव के ही स्कूल से की । ये भाकपा माओवादी संगठन में काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ था और इसकी पत्नी जुली भी भाकपा माओवादी संगठन में नारी मुक्ति संघ में थी ।ये बड़े नक्सली घटनाओं में शामिल था मगर पुलिस ने उसे पकड़ कर जेल भेज दिया था साल 2012 एक जेल वैन में 32 कैदियों को कोर्ट से सुनवाई के बाद गिरिडीह जेल लाया जा रहा था । उन कैदियों में 8 माओवादी भी शमिल थे जिन्हें छुड़ाने के लिए 25 नक्सलियों का दल, जिनमें महिला दस्ते की सदस्य भी शामिल थीं, सबसे पहले नक्सलियों ने गिरिडीह टुंडी रोड के उडना मोड़ पर एक ट्रक खड़ा कर सड़क जाम कर दिया और जेल वैन व पुलिस एस्कॉर्ट वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे गाड़ियां अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई जिसमें फायरिंग में तीन पुलिस कर्मी और एक कैदी की मौत हो गई साथ ही 6 अन्य पुलिस कर्मियों के गोली लगी जो घायल हो गए। जिसमें एक महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी । पूरे घटना को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया था । मारे गए पुलिस कर्मी में सब इंस्पेक्टर प्रभु नाथ सिंह की सामूहिक हत्या कर दी गई थी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का बेटा भी शामिल था । इससे पहले भी 2005 में गिरिडीह में मोहनपुर पुलिस कैंप पर हमला कर 10 पुलिस कर्मियों को मार डाला था और सैकड़ों हथियार लुट लिए थे । तो देखिए किस तरह से सहदेव सोरेन को उनके साथियों ने जेल से छुड़ा लिया और वो भाकपा माओवादी संगठन में सेंट्रल कमिटी मेंबर बना और इस पर एक करोड़ का ईनामी रखा गया ।
#jharkhand
#news
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: