देखिए माओवादियों का नया हथियार।सुरक्षा बलो को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे । चाईबासा
Автор: News Aapka
Загружено: 2025-04-17
Просмотров: 179547
Описание:
सारंडा में एक बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है । इस क्रम में सुरक्षा बलो को कई सफलता भी मिल रही है साथ ही बड़ा नुकसान भी हो रहा है। आज इस वीडियो में जानेंगे उन तमाम माओवादियों के बारे जो अभी सारंडा जंगल में मौजूद हैं। कौन से माओवादियों के ऊपर कितना ईनाम रखे गए हैं । साथ में ये भी जानेंगे कि भाकपा माओवादी संगठन की संरचना क्या है ।
जैसा कि पहले वीडियो में मैंने बताया था टॉयबो जोजोडेरा गांव अभी वर्तमान समय में माओवादी गतिविधि का केंद्र बना हुआ है । जहां कुछ दिन पूर्व ही एक आईईडी विस्फोट की घटना हुई थी जिसमें झारखंड जगुआर का एक जवान सुनील धान शहीद हो गया था
कोबरा का एक जवान घायल था, इससे पूर्व भी इस एरिया में ied विस्फोट की घटना हुई है इसमें एक 7 बच्चे बच्ची की मौत हो चुकी है। यह इलाका माओवादी के लिए बिल्कुल नया है। अक्सर माओवादी अपने नए इलाके में संगठन का विस्तार करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं । जिसमें वे अपने सगे संबंधियों की पहले पड़ताल करते हैं और फिर उस एरिया में दाखिल होकर मेहमान की तरह गांव तक पहुंचते हैं ।
#jharkhand
#news
#indiannews
#chaibasa
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: