खूंखार नक्सली अमित हांसदा उर्फ अपटन का अंत।देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
Автор: News Aapka
Загружено: 2025-09-08
Просмотров: 137593
Описание:
"आतंक की किताब का आखिरी पन्ना— अफटन का खौफ गोलियों की गूंज में हमेशा के लिए मिट गया।"
नमस्कार आप देख रहे न्यूज आपका आज हम बात करेंगे कैसे अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया ।किस जगह में ये पूरी मुठभेड़ देखने और पूरा इलाका कैसा है ।साथ में ये भी बताऊंगा कि कैसे 2014 में अफटन और उसके 14 साथी जेल तोड़ भाग गए थे । सी तरह हम पराल से रेला स्कूल तक पहुंचे जहां से 2 km की दुरू में स्थित था वो मुठभेड़ स्थल । मुख्य मार्ग से सटे गांव के नजदीक माओवादियों ने अपना डेरा जमाए हुए थे । 13 अगस्त को जब दुगुनिया वन पोसेता में मुठभेड़ हुई उसके बाद माओवादी दक्षिणी कारो नदी को पार कर रेला से आगे एक ऐसे जंगल पहाड़ी का सहारा लिए जहां से दूर से सामने निगरानी रखी जा सकती थी । क्यों कि देखिए सामने चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ इलाका साथ में काफी नजदीक से बहती हुई दक्षिणी कारो नदी । जिस जंगल में माओवादी थे उसकी चारों तरफ से घेरा बंदी करना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि पीछे कई km तक घना जंगल और सामने खुली जगह मगर कोबरा 209 के जवान कैसे उन्हें घुस कर मार गिराया ये काफी कबीले तारीफ है ।
#jharkhand
#news
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: