गुरु पूर्णिमा पर विशेष... और सबके लिए अनिवार्य
Автор: Madhuranand shrigyupta
Загружено: 2021-07-22
Просмотров: 833
Описание:
जय गुरुदेव
आप सभी गुरु भाइयों को सूचित करते हुए हर्ष होता है कि यह वीडियो मैंने गुरु पूर्णिमा के लिए विशेष रूप से बनाई तो है किंतु इसे कभी भी संपन्न किया जा सकता है जैसे गुरु पुष्य नक्षत्र ,रवि पुष्य नक्षत्र और महीने की प्रत्येक 21 तारीख और किसी भी गुरुवार को इस पूजन को संपन्न किया जा सकता है इस पूजन को संपन्न करने पर व्यक्ति को धर्म ,अर्थ ,काम और मोक्ष की प्राप्ति होती ही है ,केवल अकेला यह पूजन ही जीवन में संपूर्ण सफलता प्राप्त करने का माध्यम है और मैं स्वयं इस पूजन को संपन्न कर रहा हूं यह पूजन गुरु पादुका पूजन के नाम से जाना जाता है । सदगुरुदेव जी द्वारा दैनिक साधना विधान में जो पूजन दिया गया है उस पूजन को पूर्ण विधि-विधान से मंत्र उच्चारण करते हुए मैंने स्वयं 21 जुलाई 2021 को यह पूजन संपन्न किया है । और पुनः 24 जुलाई 2021 की प्रातः बेला में इस पूजन को संपन्न करूंगा।
जैसा कि मेरे थंबनेल पर गुरु पूर्णिमा की दो तिथियां दी गई। पहला 23 जुलाई और दूसरा 24 जुलाई तो ,मैं आपको बता दूं की, शुक्रवार अर्थात 23 जुलाई 2021 को सुबह 10:43 से गुरु पूर्णिमा का मुहूर्त प्रारंभ हो जाएगा जो 24 जुलाई 2021 शनिवार की सुबह 8:06 मिनट तक रहेगा।
अतः जो गुरु भाई बहन रात्रि कालीन साधना करना चाहते हैं या पूजन करना चाहते हैं । वह 23 जुलाई की रात्रि को ही यह पूजन संपन्न करें और जो ब्रह्म मुहूर्त में करना चाहते हैं वे 24 जुलाई को संपन्न करें। जो अभिजीत मुहूर्त पर करना चाहते हैं वह 23 जुलाई को ही संपन्न करें।
इस दिन कई लोग वायु परीक्षा भी करते हैं तो वायु परीक्षा 23 जुलाई 2021 को सायं काल सूर्यास्त के पश्चात करें।
यदि हवा का रुख पूर्व में हो तो अच्छी वर्षा के योग हैं आग्नेय में हो तो कम वर्षा होगी, दक्षिण दिशा की ओर हो तो अल्प वर्षा होगी, नैॠत्य में हो,तो अनावृष्टि होगी अर्थात अकाल पड़ेगा । पश्चिम में हो तो महा वृष्टि होगी वायव्य कोण में हो तो वायु की तीव्रता अधिक रहेगी और यदि उत्तर में हो तो अतिवृष्टि होगी। ईशान में हो तो उत्तम वर्षा होगी इस प्रकार से आप वायु परीक्षा स्वयं कर सकते हैं और इस वर्ष का पूरा वर्षा फल समझ सकते हैं।
मैं पुणे पुणे आप लोगों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं आप पर सदगुरुदेव जी की कृपा बनी रहे सदगुरुदेव जी से कामना करता हूं कि वह हम सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें।
गुरु सेवा के रूप में आप इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और गुरु सेवा के भागीदार बने जय गुरुदेव।
इस गुरु पादुका पूजन के लिए आवश्यक सामग्री
( पीला वस्त्र, जल,कलश, दो नारियल, पटा, अक्षत, कुंकुम, अष्टगंध, इत्र, तीन सुपारी, पान का पत्ता, लौंग व लायची, आम या अशोक के चार पत्ते, दीपक, घी, मौली, जनेऊ, गुरु चित्र, आसन, गुरुयंत्र या शिवलिंग, गुरु पादुका का चित्र या पादुका, कपूर, पुष्प , माला, बिल्वपत्र, दक्षिणा राशि में यथाशक्ति "नारायण मंत्र साधना विज्ञान" की पत्रिका सदस्यता )
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे- आचार्य मधुरानंद श्रीज्ञुप्त
प्रतिदिन व्हाट्स ऐप नंबर पर प्रश्न लिखकर।
नंबर है ९१११०९६०२१
9111096021
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: