Pagdandi

बड़ी मेहनत , लगन और ईमानदारी के साथ हम शुरू कर रहे हैं उत्तराखंड का पहला ट्रेवल बेस न्यूज चैनल , काफी सोचने के बाद बड़े प्यार और अपनेपन से जो नाम दिया गया उस नाम में अपने पहाड़ की झलक को दिखाने का प्रयास किया गया और जो नाम सोचा गया वो है "पगडंडी"
पगडंडी केवल न्यूज़ चैनल नही है , यह न्यूज़ के साथ साथ आपको पहाड़ों से रूबरू करवाएगा , ज़मीनी हक़ीक़त से रूबरू करवाएगा , तो चलिए आप भी पगडंडी के सफर में हमारे साथ , अपना प्यार और साथ बनाए रखिए , क्योंकि आपका साथ हमारा हौसला बढ़ाएगा।

#पगडंडी #उत्तराखंड