Delhi CM Rekha Gupta के इलाके में Bulldozer चलना तय तो कागज़ क्यों मांग रहे? Sharad Sharma Report
Автор: Sharad Sharma on Ground
Загружено: 2026-01-28
Просмотров: 67203
Описание:
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अपने विधानसभा क्षेत्र Shalimar Bagh में बुलडोजर चलना तय है तो फिर कागज दिखाओ अभियान क्यों चल रहा है? बुधवार 28 जनवरी को दिल्ली के शालीमार बाग में प्रशासन ने कागज दिखाओ अभियान शुरू किया जिसके तहत शालीमार गांव के तहत उन 143 घरों/ प्रॉपर्टी वालों को अपने मकान/ प्रॉपर्टी के मालिकाना हक से संबंधित कागजातों को दिखाने के लिए कहा गया जिनको अनाधिकृत बताते हुए पिछले हफ्ते प्रशासन ने नोटिस लगाए थे। Sharad Sharma ने प्रशासन की तरफ से लगाए गए कैंप का दौरा किया तो वहां शालीमार गांव के बहुत से लोग मिले जो यह शिकायत कर रहे थे कि प्रशासन लिखित में नोटिस देकर गया है कि हम कागज दिखाएं लेकिन कागज दिखाने पर प्रशासन रिसीविंग नहीं दे रहा है। लोगों की शिकायत थी कि ऐसे में कल को अगर प्रशासन यह कहने लगे कि हमने कागज जमा नहीं कराए हैं या नहीं दिखाई हैं तो फिर हम कैसे साबित करेंगे कि हम कागज दिखा चुके हैं? कुछ लोगों ने अपने कागज जमा कराए और बताया कि उनसे प्रशासन की तरफ़ से कहा गया है कि उनके कागज सही है ऐसे में उनको मुआवजा दिया जा सकता है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या शालीमार गांव में जिन 143 घरों को चिन्हित किया गया है और नोटिस दिए गए हैं वहां बुलडोजर चलना तय है और कागज दिखाने वाली कार्रवाई केवल मुआवज़े का आकलन करने के लिए की जा रही है? आपको बता दें कि शालीमार बाग में शालीमार गांव के बराबर से निकल रही सड़क को चौड़ा करने के लिए जमीन चाहिए जिसके लिए मकान तोड़ने को बात है। प्रशासन ने इलाके में 10 जनवरी को निशानदेही कर दी थी और 22 जनवरी को नोटिस लगाकर 143 मकान को अनादिकृत घोषित कर दिया गया था। Sharad Sharma Report
#delhi #bulldozer #rekhagupta #shalimarbagh #delhinews #bjpgovernment #kejriwal #bulldozeraction #aamaadmiparty #rahulgandhi #congress
Join this channel to get access to perks:
/ @sharadsharmaonground
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: