संपत्ति से मिले पैसे के विवाद में भाई ने बहन की हत्या कर लाश को बोरे में भरकर लगाया ठिकाने, पुलिस
Автор: ABPS KHABAR
Загружено: 2025-10-30
Просмотров: 3
Описание:
गोरखनाथ पुलिस को 27 तारीख को सूचना प्राप्त हुई की रामपुर नयागांव थाना गोरखनाथ की रहने वाली 22 वर्षीय नीलम निषाद शाम 5:00 बजे से गायब है।घरवालों द्वारा काफी खोजबीन के बाद जब नीलम का कही कोई पता नहीं चला तो बहन सुभावती ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई।और 112 नंबर पर कॉल करके जानकारी दी। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि नीलम का भाई राम आशीष घर से अपने मोटरसाइकिल पर बोर में भरकर कुछ ले जाते हुए दिखाई दिया।जिसका अपनी बहन और अपने माता-पिता से अच्छे संबंध नहीं हैं।27 तारीख को छठ पूजा पर मां इसरावती देवी पूजा करने के लिए अपने मायके गुलरिहा क्षेत्र गई थी।घर पर नीलम और उसका भाई ही अकेले थे।नीलम को भी छठ पूजा पर अपनी बहन के वहा जाना था।लेकिन उसका कही पता नही चला,शंका होने पर पुलिस द्वारा अगल-बगल की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।तो राम आशीष निषाद मोटरसाइकिल पर बोरी में लाद कर कुछ ले जाते हुए दिखाई दिया,,28 तारीख को सर्विसलान्स और अन्य लोकेशन सोर्सेज पता करने पर पुष्टि हुई कि राम आशीष ने ही घटना को अंजाम दिया है।और पुलिस टीम ने इस हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर,इसके कब्जे से नीलम का मोबाइल फोन बरामद किया, पूछताछ के दौरान रामाशीष ने बताया कि उसके पिता की जमीन बंधे में निकल जाने के कारण सरकार की तरफ से ₹6 लाख मिला था।उस पैसे में जब हमने अपना हिस्सा मांगा तो पिता ने नीलम की शादी में पैसा लगाने की बात कहकर पैसे देने से इनकार कर दिया।फिर मौका पाकर मैंने गला घोटकर उसकी हत्या की और लाश को बोरे में भरकर ठिकाने लगा दिया।घर के बक्से पर ताला तोड़कर उसमें रखा पहनने वाला जेवरात और खेत का कागज चुरा लिया।
बाइट-रवि कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: