पंचकर्म क्या है | WHAT IS PANCHKARMA | Panchkarma kya hai| Dr Saurabh Sharma
Автор: Dr Saurabh Sharma
Загружено: 2021-02-09
Просмотров: 1257
Описание:
आयुर्वेद के शाश्वत सिद्धांतों पर आधारित है एक अभूत पूर्व चिकित्सा पद्धति - 'पंचकर्म चिकित्सा'। इस पद्धति के द्वारा शरीर का परिमार्जन किया जाता है। इस तरह परिमार्जन का लाभ यह है कि इससे शरीर की आधी व्याधियों की मुक्ति बिना औषधि के ही हो जाती है।
पंचकर्म चिकित्सा के द्वारा शरीर को डिटॉक्सीफाई (शुद्धिकरण) करके प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने का सबसे अच्छा माध्यम है. विशेषज्ञों के अनुसार, पंचकर्म के द्वारा शरीर के साथ-साथ मन का भी उपचार किया जाता है. हर इंसान को एक वर्ष में एक या दो बार पंचकर्म जरूर करवाना चाहिए. पंचकर्म करवाने से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं जिससे बीमारी होने की संभावनाएं बहुत ही कम हो जाती है. यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो वह बहुत ही जल्दी स्वस्थ हो जाता है.
इसी प्रकार के चिपके हुए व गल़त स्थान पर इकठ्ठे पदार्थों को उन स्थानों से हटाने के लिए पंचकर्म किए जाते हैं। ताकि शरीर के लिए अस्वास्थ्यकर पदार्थ अनचाहे स्थानों पर इकठ्ठे न होने पाएँ। जब ये पदार्थ अनैच्छिक स्थानों से हट जाते हैं तो शरीर के रस रक्तादि धातु सब अंगों में सरलता से पहुँचते है तथा औषधियाँ आधी मात्रा ही पूरा लाभ पहुंचाती है।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: