भारत की संजीवनी बूटी...
Автор: TRUE REFLECT PVT LTD
Загружено: 2025-11-27
Просмотров: 25
Описание:
SEABUCK THORN.
1. DRDO DIHAR और WHO इन तीनों Research Organization ने सिबकथॉर्न को बहुत ही मुल्यवान माना है। सिबकथॉर्न को रिसर्च के बाद संजीवनी बूटी घोषित किया गया है क्योंकि इसमें वो सभी गुण मिले हैं जिनका जिक्र रामायण काल में लक्ष्मण जी की मूर्ख अवस्था में भगवान हनुमान जी हिमालय से लेकर आये थे इसलिए इसको हिमालयन बेरी के नाम से भी जाना जाता है।
2. इसमें कुदरती तौर पर मैग्नीशियम, पोटाशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, आयरन, मिनरल की भरमार होती है जो शरीर को मजबूत बनाने का काम करते हैं जिसमें स्कृर्ति और ताकत का अहसास होता है।
3. एक शोध के अनुसार सिबकथॉर्न में विटामिन-ए से विटामिन बी-12 तक सभी विटामिन होते हैं। सिबकथॉर्न धरातल का इकलौता पौधा है जो चारों प्रकार के फैटी एसिड ओमेगा 3, 6, 7, 9 का स्रोत है। जो मोटापा, स्किन की चमक जोड़ों के दर्द, आंखों की रोशनी में लाभ देता है।
4. सिबकथॉर्न एंटीऑक्सीडेंट, एन्टीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक, एन्टीइंफ्लेमेटरी, एंटीबॉयोटिक एन्टीवायरल का काम करती है जिससे शरीर के सभी टॉक्सीन निकालकर स्वस्थ शरीर का निर्माण करती है जो कि हमारे को आज को लाइफ स्टाइल बीमारियाँ जैसे शुगर, बी.पी., बैड कॉलेस्ट्रोल, कैंसर, दमा, मोटापा, शरीर के इंफेक्शन, पथरी, नसों की ब्लॉकेज, हॉर्ट प्रॉब्लम, गठिया आदि से बचाने में मददगार साबित होती है। यह लीवर, किडनी, फेंफड़ों को भी स्वस्थ रखने में मदद करती है।
5.सिबकथॉर्न में लाइकोपीन होने के कारण यह पुरुषों में फर्टिलिटी के लिए काम करती है जो कि डी. एन. ए. शुक्राणुओं की व्यवहारयता व गतिशीलता को बेहतर बनाए रखती है। यह मस्तिष्क स्वास्थ्य में सुधार करके डिप्रेशन से बचाने में सहायक है।
Custmer Care:-
+91-93545-40430.
+91-97292-40430.
+91-1681-356042.
Email- [email protected]
Website- www.truereflect.in
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: