Branch मैनेजर BANK ACCOUNT CLOSE करने से मना कर दे तो क्या करें bank manegar refuses to close bank .
Автор: Rahul hake
Загружено: 2020-09-05
Просмотров: 29
Описание:
यदि ब्रांच मैनेजर BANK ACCOUNT CLOSE करने से मना कर दे तो क्या करें /
एक व्यक्ति को कभी-कभी एक से अधिक बैंक में अकाउंट ओपन करवाना पड़ता है। एटीएम कार्ड के प्रतिबंध के कारण, बैंक की विड्रोल लिमिट के कारण, बैंक ट्रांजैक्शन लिमिट के कारण या फिर किसी बैंक का मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव अपना रिश्तेदार होता है और उसके आग्रह को मना नहीं कर पाते। इस तरह का एक्स्ट्रा अकाउंट एक न एक दिन बंद जरूर होता है लेकिन प्राइवेट बैंकों में ब्रांच मैनेजर अपनी नौकरी बचाने के लिए अकाउंट क्लोज करने से खाना खा नहीं करता है और सरकारी बैंकों में आवेदन फॉर्म भरवा कर ले लेते हैं परंतु उसकी पावती नहीं देते। सवाल यह है कि ऐसी स्थिति में क्या करें:-
बैंक ऑफ इंडिया में टॉप एग्जीक्यूटिव रहे श्री शिव मिश्रा बताते हैं कि कोई भी बैंक ग्राहक का अकाउंट क्लोज करने से मना नहीं कर सकता। ग्राहक क्लोजिंग का कारण बताने के लिए भी बाध्य नहीं है। उसे केवल एक लिखित आवेदन देना होता है। यदि बैंक अकाउंट में कुछ धन शेष है तो क्लोजिंग एप्लीकेशन देने से पहले उसकी निकासी कर ले या फिर क्लोजिंग एप्लीकेशन में स्पष्ट रूप से लिखे कि शेष रकम का चेक बना कर आपके पते पर भेज दिया जाए। क्लोजिंग एप्लीकेशन की पावती देना बैंक कर्मचारी की जिम्मेदारी है। यदि फिर भी वह ऐसा नहीं करता तो चिंता वाली कोई बात नहीं। आप भारतीय रिजर्व बैंक में बैंकिंग लोकपाल से इसकी शिकायत करते हैं।
ब्रांच मैनेजर या कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत करने से पहले कृपया यह सुनिश्चित कर लीजिए कि
-आपने उस बैंक से कोई ऋण आदि नहीं ले रखा है जिसकी किस उस खाते से जाती है या
-आपने कोई फिक्स डिपाजिट कर रखी है जिसके लिए उस अकाउंट को संबद्ध किया गया है।
-पेंशन अकाउंट को भी बंद नहीं किया जा सकता है।
बैंकिंग लोकपाल कौन होता है
बैंकिंग लोकपाल एक वरिष्ठ अधिकारी होता जिसे आरबीआई बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण करने के लिए नियुक्त करता है। मौजूदा समय में 15 बैंकिंग लोकपाल नियुक्त किए गए हैं। जिनके ऑफिस अधिकतर राज्यों की राजधानी में हैं। इस योजना के अंतर्गत सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक,क्षेत्रीय ग्रमीण बैंक और अनुसूचित प्राथमिक सहकारी बैंक शामिल हैं। कोई भी अधिकृत प्रतिनिधि शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि बैंकिंग लोकपाल शिकायत का निवारण करने के लिए किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लगता।
#bank of india
#stat bank of
#all bank details
#ब्रांच मैनेजर BANK ACCOUNT CLOSE करने
#bank account close kaise kre.
#bank account opening kaise kre
#bank account details
#bank Clark kaise bane
...........................................................................................
• चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर ...
|| Rahul Hake ||
Subscribe my channel...
Like share...and comments...jarur kre......
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: