PLFI संगठन का सारंडा जंगल में बैठक
Автор: News Aapka
Загружено: 2025-12-22
Просмотров: 26914
Описание:
प्रतिबंधित संगठन plfi उग्रवादियों ने कल एक प्रेस नोट जारी किया । चलिए जानते हैं इसमें उन्होंने क्या कुछ कहा है क्यों कि लगातार झारखंड में उग्रवाद संगठन पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस कई बड़ी करवाईया कर चुकी है ।कई गिरफ्तारी हुई कई मारे गए कई ने आत्म समर्पण कर दिया और एक समय में जिस उग्रवादी संगठन का बोल बाला था कई इलाके उससे प्रभावित थे मगर आज वर्तमान में plfi संगठन काफी सिमट कर रह गया है । मगर इस प्रेस नोट के ।माध्यम से संगठन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
इस प्रेस नोट में बताया गया है कि इन्होंने सारंडा में 21 दिसंबर 2025 को सारंडा जंगल में एक बैठक की थी जिसमें देश के सभी पार्टी मेंबर उपस्थित थे इस बैठक की अध्यक्षता अमृत होरो के द्वारा की गई ।जिसमें उन्होंने बताया कि पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा की गई ।पार्टी में नया सुप्रीमो का चुनाव हुआ और विक्रमजीत राव को पार्टी का नया सुप्रीमो बनाया गया ।झारखंड राज्य का अमृत होरो को चुना गया ।बंगाल राज्य का स्टेट प्रमुख अरविंद घोष को चुना गया ।बिहार का स्टेट प्रमुख जयप्रकाश यादव को चुना गया । छत्तीसगढ़ राज्य का प्रमुख संतोष यादव को चुना गया ।साथ ही 6 रीजनल कमिटी का गठन किया गया । आपको बता दे कि सिमडेगा जिला का जोनल सदस्य शेखर जी खूंटी जिला का जोनल सदस्य राजेश यादव को चुना गया वहीं पश्चिम सिंहभूम का जोनल सदस्य सूर्या पहान को चुना गया ऐसे सभी कई इलाकों में जोनल सदस्यों को चुना गया है । ये प्रेस नोट अमृत होरो ने जारी की है।अब इन्होंने जो दावा किया कि सारंडा जंगल में इनकी बैठक हुई जिसमें सभी उग्रवादी शामिल हुए और पुलिस को कानों कान भनक तक नहीं लगी ।सारंडा जंगल जहां भाकपा माओवादी के सैकड़ों लोग हाथों में हथियार थामें भ्रमणशील है वहीं देश का सबसे बड़ा माओवादी के रूप में अब मिसिर बेसरा को माना जा रहा है जो पोलित ब्यूरो मेंबर है ।
#jharkhand
#news
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: