जंगल में रहने वाले सबसे खूंखार इंसान !
Автор: BUBBLES news
Загружено: 2025-05-13
Просмотров: 315780
Описание: मसाई लोगों के लिए, जीवन उनके मवेशियों के इर्द-गिर्द ही घूमता है, इन लोगो का मानना है कि उनके भगवान जिन्हें वो एनकाई कहते है, ने उन्हें गाय भैंसों का ख्याल रखने के लिए ही इस धरती पर भेजा है, यानी ये लोग खुद के और मवेशीयो के मध्य में एक अटूट रिश्ता मानते है, यही वजह है, के मसाई लोग सिर्फ दूध के लिए ही मवेशियों को नहीं पालते, बल्कि वो इस कार्य को अपना दायित्व समझते है, इन घुमन्तु लोग से यदि आप मिलेंगे,, तो आप पायेंगे, के ये लोग बड़े ही खुश रहते है, मतलब हमे अपने जीवन से लाख शिकायते हो सकती है, लेकिन जंगल में रहने के बावजूद भी मसाई लोग आपको हमेशा हंसते और मुस्कुराते हुए ही दिखाई देंगे, कल्पना कीजिए कि आप किसी जंगल से गुजर रहे है, तभी दूर कहीं से आपको शेर की दहाड़ सुनाई देती है, साथ ही, हाथी के कदमो की कम्पन को भी आप धरती में महसूस करने लगते है, निश्चित ही ऐसे हालात को अपने आसपास पाते ही, आप भाग खड़े होंगे, किन्तु मासाई लोगो के लिए, ये रोजाना का काम है, ऐसी आवाजो के बावजूद भी वो शांत रहते है, वो लोग सवाना की इस धरती को अपनी माँ मानते है, और उन्होंने भूमि को एक खुली किताब की तरह पढ़ना सीख लिया है, हर संकेत और हर आवाज उनके लिए इस किताब का मात्र एक ही अध्याय है
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: