पृथ्वी दिवस | World Earth Day | वृक्षारोपण | पोस्टर प्रतियोगिता | Plantation | Poster Competition
Автор: HelpUTrust
Загружено: 2025-05-11
Просмотров: 14
Описание:
लखनऊ, दिनांक 22 अप्रैल 2025 को, जब संपूर्ण विश्व "विश्व पृथ्वी दिवस" मना रहा था, तब हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा सरस्वती विद्यालय कन्या इंटर कॉलेज, नरही, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में एक विशिष्ट आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह आयोजन न केवल बच्चों के बीच पर्यावरणीय जागरूकता फैलाने के लिए था, बल्कि उन्हें प्रकृति के प्रति उनके उत्तरदायित्व का भी स्मरण कराता है।
कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के सभागार में माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति की सदस्य एवं विख्यात कलाकार श्रीमती पल्लवी आशीष, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लता सिंह, शिक्षिकाएँ श्रीमती सोमलता, सुश्री शैलजा गुप्ता, सुश्री किरन यादव एवं ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य व स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया, जिन्होंने न केवल अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया बल्कि प्रकृति संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर को हरियाली से आच्छादित करने हेतु विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। इनमें प्रमुख पौधे थे चांदनी, गुड़हल, बरगद, चेरी, डबल चांदनी।
वृक्षारोपण करते समय बच्चों को यह भी समझाया गया कि प्रत्येक पौधा जीवनदाता है। बरगद का पौधा दीर्घजीवी होता है, गुड़हल पक्षियों को आकर्षित करता है, जबकि चांदनी और चेरी के फूल वातावरण को सौंदर्यपूर्ण बनाते हैं। प्रत्येक छात्र को जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे अपने द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल करें।
यह पहल इस विचार को दर्शाती है कि हर छोटा प्रयास भी प्रकृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
पोस्टर प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के अंदर पर्यावरणीय मुद्दों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत करने की क्षमता को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे, विचारोत्तेजक एवं प्रेरणादायक पोस्टर बनाए, जिनमें पृथ्वी को बचाने, वृक्षारोपण करने, प्लास्टिक मुक्त वातावरण और जल संरक्षण जैसे संदेश प्रमुख रूप से उभरे।
पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी रूपाली कक्षा 10वीं प्रथम पुरस्कार, अनन्या कक्षा 7वीं द्वितीय पुरस्कार, लावण्या कक्षा 6वीं द्वितीय पुरस्कार तथा प्रिंस कक्षा 11वीं तृतीय पुरस्कार रही |
साथ ही इस अवसर पर 28 जनवरी 2025 को आयोजित Water Color Workshop एवं Painting Competition के विजेता प्रतिभागियों को भी मंच पर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Water Color Workshop & Painting Competition के विजेता मोनिका राजभर कक्षा 11वीं प्रथम पुरस्कार, प्रिंस कक्षा 12वीं द्वितीय पुरस्कार, रोहित कुमार कक्षा 10वीं तृतीय पुरस्कार, आनंदी कक्षा 7वीं सांत्वना पुरस्कार, माही कक्षा 12वीं सांत्वना पुरस्कार रही |
डॉ. रूपल अग्रवाल ने सभी को विश्व पृथ्वी दिवस की बधाई देते हुए कहा "इस वर्ष का विषय 'Our Power, Our Planet' हमें याद दिलाता है कि पृथ्वी ही हमारी असली शक्ति है। वनों की कटाई, प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग से हम अपनी शक्ति को खोते जा रहे हैं। आज संकल्प लें कि हम पेड़ लगाएंगे, जल बचाएंगे और पृथ्वी को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाएंगे।" उन्होंने आगे कहा कि पृथ्वी को बचाना सिर्फ सरकारों या संगठनों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। "छोटे प्रयासों से बड़े परिवर्तन संभव हैं।"
पल्लवी आशीष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा "अपने जन्मदिन पर सिर्फ केक काटने से बेहतर एक पौधा लगाइए। हर पौधा न केवल ऑक्सीजन देता है, बल्कि धरती पर सुंदरता और हरियाली भी बढ़ाता है। यदि हम हर साल एक पौधा लगाएं, तो पृथ्वी का भविष्य सुरक्षित रहेगा।" उन्होंने बच्चों को जागरूक किया कि पृथ्वी पर केवल मनुष्यों का ही नहीं, बल्कि सभी जीवों का समान अधिकार है। यदि हम उन्हें संरक्षित करेंगे, तो धरती पुनः जीवनदायिनी बन सकती है।
प्रधानाचार्या ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा "विश्व पृथ्वी दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि एक चेतना का संकल्प है। प्रकृति ने हमें जो दिया है, उसे वापस लौटाने का समय आ गया है। पेड़ काटना आसान है, पर पेड़ उगाना और उनकी देखभाल करना सच्ची सेवा है।" उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से प्रतिज्ञा कराई हर साल एक पौधा अवश्य लगाएँ। जल, वायु और भूमि को प्रदूषित करने से बचें। प्रकृति से प्रेम करना अपनी संस्कृति का हिस्सा बनाएं।
कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया और सहभागियों को 'पृथ्वी मित्र' का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती लता सिंह ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया तथा सभी प्रतिभागियों को भविष्य में भी पर्यावरणीय गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
महत्वपूर्ण संदेश - पृथ्वी को बचाना स्वयं को बचाना है। एक पौधा, एक जीवन। हमारी शक्ति, हमारा ग्रह। प्रकृति से प्रेम करें, उसे संरक्षित करें। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर यह आयोजन एक जागरूकता अभियान नहीं, बल्कि एक जीवन शैली की ओर बढ़ता हुआ कदम था। जिस तरह से बच्चों ने ऊर्जा और उल्लास के साथ भाग लिया, वह आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण की नई आशाओं का संचार करता है।
#worldearthday2025 #tree #plants #plantation #treeplantation #postercompetition #SaveEarth #GoGreen #ClimateAction #SaraswatiVidyalayaKanyaInterCollege #PallaviAshish
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight #topfans #Shorts #ytshorts
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: