उत्तरकाशी में माघ मेले की पत्रकार गोष्ठी: मीडिया की भूमिका को बताया गया महत्वपूर्ण!"*
Автор: श्री हरि वाणी न्यूज़ चैनल
Загружено: 2026-01-19
Просмотров: 17
Описание:
उत्तरकाशी 18 जनवरी 2026 : पौराणिक माघ मेला ( बाड़ाहाट कु थौलू) में आयोजित पत्रकार गोष्ठी में मेले के स्वरूप को बरकरार रखने पर जोर दिया गया है।
सोमवार को माघ मेले के उपलक्ष्य में जिला पंचायत उत्तरकाशी की ओर से भव्य पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित रहे। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि माघ मेला हमारी संस्कृति, परंपरा एवं लोक आस्था का जीवंत प्रतीक है। इस ऐतिहासिक मेले के सफल आयोजन में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने पत्रकारों से संवाद करते हुए उनके सुझावों एवं विचारों को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि ऐसे संवाद आयोजन को और अधिक प्रभावी एवं जनोपयोगी बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं। हर वर्ष की भाँति माघ मेले में आयोजित यह पत्रकार गोष्ठी अत्यंत सार्थक एवं उपयोगी रही।
पत्रकार गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने जिले भर से आये पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर माघ मेला की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाजारीकरण के दौर में इसके पौराणिक स्वरूप को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए जिला पंचायत, प्रशासन और स्थानीय लोगों को मिलजुल कार्य करना है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की ओर से आए सुझावों पर अमल कर भविष्य में माघ मेले को और बेहतर तरीके से आयोजित करने की कोशिश रहेगी।
इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरकाशी चिरंजीव सेमवाल ने ओर साथियों ने माघ मेला के पौराणिक व सांस्कृतिक स्वरूप को बरकरार रखने पर जोर देते हुए मेले के विभिन्न आयामों विस्तार से विचार विमर्श कर लिखित रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा।
पत्रकार ने बताया कि जनपद के काश्तकारों का मुख्य व्यवसाय कृषि बागवानी और पशुपालन है आगामी माघ मेला में कृषि,उद्यान पशुपालन की विशाल प्रदर्शनी लगाने का सुझाव दिया है।
पत्रकार गोष्टी में पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण,जिला पंचायत सदस्य विजय बंधानी, दीपेन्द्र कोहली, श्रीमती कविता शाह, भाजपा जिला महामंत्री परशुराम जगूडी, शरत सिंह चौहान, प्रताप पंवार
, प्रेस क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विवेक सजवाण, वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र सिंह रावत, सचिव दिगवीर बिष्ट, जिला पत्रकार, उपाध्यक्ष शंकर दत्त घिल्डियाल, कीर्ति निधि सजवाण, दीपेन्द्र कलूडा, अरविंद ज्याड़ा, शैलेन्द्र भंडारी, रोहित बिजल्वाण, प्रताप, मनमोहन भट्ट, राजेन्द्र थपलियाल, रविन्द्र रावत, महामंत्री सूर्य प्रकाश, कोषाध्यक्ष सुभाष बडोनी , गणेश जोशी, सुमित कुमार, डॉ विजेंद्र पोखरियाल, गोपाल नौटियाल सुभाष रावत सहित
जिलेभर से आये अनेक पत्रकार उपस्थित रहे और माघ मेले को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे।मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चंद्र रमोला ने किया।
@refugiomental6032
@PAHADIYOGIGAMING @NarendraModi @mod #उत्तराखण्ड #uttrakhandupdate #kedarnath #uttakhandi #news
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: