EP21 - How to make Bell Metal Craft By Ghadwa Tribe's at Bastar ।। घड़वा जनजाति ।।
Автор: BHARAT EK KHOJ
Загружено: 2021-02-16
Просмотров: 15343
Описание:
पेड़ से सल्फी निकालकर लाखों कमा रहे बस्तर के आदिवासी ।। bastar tribal beer salfi ।। बस्तर ।।
दोस्तो इस सीरीज में हम आपको वास्तविक बस्तर से रूबरू कराने वाले है लगभग 50 एपिसोड का यह सीरीज बहुत ही रोमांचक कर देने वाला है। बस्तर के बारे में आप जो भी जानते और समझते है इस सीरीज को देखने के बाद मेरा दावा है कि वो पूरा बदल जायेगा। अधिकतर लोग बस्तर को नक्सलवाद के नाम से जानते है जो कि पूर्णतः गलत है। बस्तर एक बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक जगह है। कुछ लोग बस्तर को विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात, तीरथगढ़ जलप्रपात, अन्य जलप्रपात, कोटमसर गुफा आदि पर्यटन स्थलों के कारण से भी जानते है। पर यकीन मानिए बस्तर किसी खजाने से कम नहीं है। ये सब तो मात्र बस्तर की खूबसूरती का 10% ही है।
यह वीडियो बस्तर सीरीज का इक्कीसवीं एपिसोड है जिसमे हमने बस्तर के एक बेहद ही खूबसूरत गांव चिलकुटी जो कि नानगुर के पास है। जहां घड़वा जनजाति के लोग बेल मेटल क्राफ्ट के द्वारा बहुत सुंदर मूर्तिया बनाते है उस मूर्तियों के बनाने के सम्पूर्ण विधि को बताया गया है।
अगर आप भी बस्तर को नजदिक से जानना चाहते है तो शकील रिजवी सर से सम्पर्क कर बस्तर की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते है।
शकील रिजवी सर - 8319846855
बस्तर ट्राइबल होम स्टे -
https://bastar-homestay.business.site...
पता - https://maps.app.goo.gl/bykgipjZJjCyg...
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: