मेडिएशन/मध्यस्थता/समझौता/सुलहनामा से पूर्व जानने योग्य जरूरी बातें ।
Автор: Parameter of law
Загружено: 2023-05-27
Просмотров: 2868
Описание:
in this video I am explaining about the mediation compromise settlement of parties what are essential before going to compromise ,settlement, mediation between the parties.
इस वीडियो में यह बताया जा रहा है, कि कोर्ट में जब भी कोई केस चल रहा होता है। उस केस के अंदर मेडिएशन सेंटर में पक्षकारों को भेजने बाबत समझाइश दी जाती है, आदर्श स्थिति एवं हकीकत में वास्तव में बहुत अंतर रहता है। कॉम्प्रोमाइज की जगह कई बार पक्षकारों के अहंकार के कारण मामले में समझौता नहीं हो पाता है। और इसका दुरुपयोग होता है ,किसी भी पक्ष कार को वीडियो सॉन्ग सेंटर में जाने के पूर्व वास्तविक एप्रोच रखनी चाहिए। प्रायोगिक रूप से उस मामले से संबंधित एक लिस्ट बना कर समझौते के कुछ बिंदुओं पर विचार करना आवश्यक होता है।
केस से संबंधित कौन-कौन सी वीकनेसेस है, और कौन से बिंदु उस के पक्ष में जाते हैं ,इस पर भी विचार कर लेना चाहिए। केस की क्या लीगल स्थिति है ,इसको भी देख लेना चाहिए कंप्लेनेंट के रूप में आरोपी के रूप में क्या रिलीफ उसे मिल सकता है। इस बाबत अपने अधिवक्ता से सलाह मशवरा अवश्य कर लें। कोई भी केस शुरू में स्ट्रांग हो सकता है, लेकिन बाद में कई बार बाद में मामला कमजोर लगने लगता है क्योंकि समय के साथ-साथ दोनों पक्ष नाखुशी जाहिर करते हैं। दोनों पक्षकारों को रेस्पेक्ट फुल तरीके से शांति पूर्वक बिना भड़ास के मीडिएटआर जो न्याय करने बैठा है।
मेंडिएशन फेल होने पर समझौते की बात होतीहै।
किसी भी सोलेना में समझौता करने के पूर्व खुले दिमाग से दोनों पार्टी स्कोर सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए।
मेडिएशन सेंटर मैं यदि दोनों पक्ष कारों के मध्य हुए एग्रीमेंट को लीगली वैलिड माना जाता है। दयावती वर्सेस योगेश गोसाई के केस में दोनों पक्षों के मध्य बयान लेने के के बाद मैडी सन कोर्ट के माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिए थे।
#what are necessary things before settlement compromise or mediation.
#मेडिएशन सेटेलमेंट कंप्रोमाइज के पूर्व जानने योग्य आवश्यक बातें
#
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: