आम रास्ते पर अतिक्रमण कर सीडियां/ रैंप,छझा बनाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही court stay order
Автор: Mukesh Kumar Gopawat
Загружено: 2022-12-14
Просмотров: 88332
Описание:
how can away in khatedari land,
वकील साहब मुकेश कुमार गोपावत से निम्न प्रकार से बात की जा सकती है
1. आप दिए गए नंबर पर किसी भी गौशाला में ₹500 की रसीद कटवा कर उसे उक्त नंबर पर व्हाट्सएप करें आपकी बात वकील साहब से करवा दी जाएगी। रसीद व्हाट्सएप करने के बाद फोन हमारी तरफ से आपको 12 घंटे में कभी भी आ सकता है।
2. आपको अगर गौशाला में रसीद कटवाने में कोई समस्या आ रही है तो आप रसीद ना कटवा कर दिए गए नंबर पर 250 रु. का गूगल पेमेंट करें और उसका स्क्रीनशॉट उक्त नंबर पर व्हाट्सएप करें आपको 12 घंटे के भीतर वकील साहब से बात करवा दी जाएगी उक्त बात मात्र 10 से 15 मिनट के लिए ही होगी एक बार पेमेंट भेजने पर एक बार ही बात करवाई जाएगी।
3. उक्त नंबर पर किसी भी प्रकार का कोई कॉल नहीं करें क्योंकि कॉल नहीं उठाई जाएगी मात्र व्हाट्सएप पर आप की रसीद या गूगल पेमेंट से पैसे के स्क्रीनशॉट के आधार पर ही आपसे बात की जाएगी।
4. कृपया व्हाट्सएप पर अन्य किसी प्रकार का कोई मैसेज नहीं भेजें क्योंकि उक्त नंबर पर मात्र आपकी बात वकील साहब से कराने की सुविधा ही है अन्य कोई सुविधा वर्तमान में उपलब्ध नहीं है।
5. हमारा व्हाट्सएप नंबर 86198 76831 है।
6. चैनल पर दी गई जानकारी वकील साहब के निजी ज्ञान के आधार पर है प्रत्यय मामले में दस्तावेज एवं गवाहों के आधार पर एक ही प्रकार के मामले में अलग-अलग राय हो सकती है अतः चैनल पर दी गई राय के आधार पर किसी भी प्रकार से कार्रवाई करने से पूर्व अपने सभी दस्तावेज एवं सभी तरह के तथ्य वकील साहब को या आपके स्थानीय वकील साहब को बता कर ही कार्रवाई करें यह आपके लिए बहुत जरूरी है। मात्र वीडियो देख कर कोई कार्रवाई नहीं करें अगर कार्रवाई करते हैं तो इसमें चैनल अपनी जिम्मेदारी नहीं लेता है।
7. वकील साहब मुकेश कुमार जी से अपॉइंटमेंट लेकर आप अपनी पत्रावली एवं दस्तावेज वकील साहब को उनकी इजाजत से बताकर या व्यक्तिगत मिलकर सलाह ले सकते हैं जिसमें पत्रावली पढ़ने एवं मिलकर सलाह लेने का चार्ज ₹1100 रखा गया है जो एक बार मिलने का है इसके लिए आपको वकील साहब से अपॉइंटमेंट लेकर उनके ऑफिस आना पड़ेगा। । किसी भी गौशाला में 5000 रुपए की रसीद कटवा करने पर बिना वकील साहब को कोई शुल्क दिए आप उनसे मिल सकते हैं।
आज्ञा से
एडवोकेट मुकेश कुमार गोपावत
उदयपुर राजस्थान 86198 76831
khet me jane ka rasta nahi he pasodi jane nahi data he, knooni right to, how can we get way for our land, #law #advocate #viral #video #facts, #mukeshkumargopawat #viral #lawofattraction # how
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: