जल्दी हारमोनियम सीखने का देसी तरीका। स्वर ज्ञान सीखे और खुद से गाने निकाले ।
Автор: PRK Music Classes
Загружено: 2025-11-03
Просмотров: 376
Описание:
।। जय मां सरस्वती।।
नमस्कार दोस्तो,
"PRK MUSIC CLASSES" से मैं प्रकाश प्रजापति आप सभी संगीत प्रेमियों का तहे दिल से स्वागत करता हूं।
आप सभी संगीत प्रेमी घर बैठे आसानी से हारमोनियम/ keyboard सीख सके, इसके लिए हमने तैयार किया है एक Complete Harmonium Course जिसको हमने नाम दिया है "गुनगुनाने से गाने तक का सफर"
यह एक Complete Harmonium Course है जिसमें कुल 10 Step होंगे, इन 10 Step का अगर आप अच्छे से रियाज कर लेते हैं तो आप हारमोनियम या कीबोर्ड पर कोई भी गाना या भजन खुद से निकालकर अच्छे से perform कर सकते हैं।
1. यह पूरा कोर्स सिर्फ 5 ही अलंकारों पर आधारित है जिनका रियाज almost आप में से अधिकतर लोग कर चुके होंगे या कर लेंगे इन 5 अलंकारों के अलावा अन्य कोई अलंकार आपको नहीं बजाने हैं।
2. इन पांच अलंकारों के अलावा इस कोर्स में हमने कुछ देशी फॉर्मूलों का प्रयोग किया है जैसे गांव के लोग बिना थाट अलंकार के भी अच्छा हारमोनियम बजा लेते है और कोई भी धुन या गाना वो बड़ी आसानी से बजा लेते है ।
3. इस कोर्स में finger exercise के कुछ ऐसे फॉर्मूले बताए गए है जिससे कि आपको हारमोनियम कि तरफ बार बार देखना ना पड़े, और खुद से गाना निकालते समय स्वरों को ढूंढना ना पड़े ।
4. इस कोर्स में हम finger exercise के अलावा vocal exercise, ताल exercise, कोर्ड exercise, थाट exercise , कण स्वर , scale exercise, स्वर ज्ञान, और गानों के बीच का music part ये सब भी सीखेंगे और ये भी जानेंगे कि इनकी practice कब क्यों और कैसे करनी है।
5. इसके अलावा इस कोर्स में कुछ ऐसे देसी फॉर्मूले बताए गए है जिनकी मदद से आप बिना नोटेशन के खुद से गाने और भजन निकाल पाएंगे और लय ताल के साथ perform भी कर पाएंगे ।
6. ये एक complete हारमोनियम कोर्स है जो कि आप 2 से 3 महीने में सीख सकते है, सबसे पहले एक नोटबुक में 10 step लिखने है उसके बाद सभी step के अलग अलग पन्ने बनाने है और फिर हर step का अच्छे से प्रैक्टिस करना है जैसे ही एक step complete होता है आप हमें सुनाएंगे ,जब आपका एक step अच्छे से complete हो जाता है फिर आपको अगला step करना है । जब आप 10 step अच्छे से complete कर लेते है फिर जो आपका दिल चाहे वो आप हारमोनियम / keyboard के साथ गुनगुना सकते है और perform कर सकते है ।
7. इस कोर्स को join करने के लिए आपके पास हारमोनियम या keybord होना जरूरी है ।
8. कोर्स join करने के लिए आपको अपना नाम फोटो और fees भेजकर screenshot भेजना होगा।
9. जो लोग फीस देने में सक्षम नहीं है वो ये कोर्स फ्री ज्वाइन कर सकते है , फ्री कोर्स के लिए आपको हारमोनियम के साथ बैठकर एक वीडियो भेजना होता है जिसमें अपना नाम adrees बताते हुए ये भी बताना होता है कि हम fees देने में सक्षम नहीं हैं और free कोर्स join करना चाहते है, पर ध्यान रहे संगीत एक साधना है इसे झूठ बोलकर पाया नहीं जाता इसलिए वहीं लोग वीडियो भेजे जिनकी संगीत में अत्यधिक रुचि है और सिर्फ fees के अभाव में संगीत से वंचित है।
10. जो लोग फीस देने में सक्षम है वो हमसे personaly जुड़ सकते है 1 by 1 class ले सकते है सुबह 6 से रात 11 बजे तक कभी भी कॉल कर सकते है और class भी अपने समयानुसार ले सकते है।
और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें कॉल कर सकते है 91 - 7742549014
7296884718
Youtube chanel - @prkmusicclasses
प्रकाश प्रजापति राजस्थान
Thanks
जो लोग घर बैठे हमसे online हारमोनियम /keyboard सीख रहे है उनके कुछ videoes है जो हमने इनकी इजाजत से youtube पे upload किए है पर public नहीं किए है unlisted रखे है इस link पे click करके आप इन्हें देख सकते है।
• जो लोग हमसे घर बैठे online हारमोनियम सीख र...
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: