Mujhe Bal Dene Wale Masih Yeshu Se | TPM Hindi Song 556 | with lyrics | 2024 | Masih Song
Автор: Masih Song
Загружено: 2024-11-04
Просмотров: 28176
Описание:
@masihsong03 subscribe us ❤️
Full Lyrics 🔻
JESUS, MY STRENGTH
1. यीशु मेरा सामर्थी, ऊंचा गढ़ है
मुझे संभालता तू, मेरा जीवन है
कमज़ोर हूं प्रभु, बलवन्त कर अभी मुझे
पराक्रमी तू प्रभु, शक्तिशाली है।
कोरस : मुझे बल देने वाले मसीह यीशु से
सब कुछ मैं कर सकता हूं, उसकी शक्ति से
मेरी निर्बलता में उसका फज़ल काफी है
जब कभी निर्बल हूं, तभी बलवन्त होता हूं।
2. मुझ में बल नहीं यीशु, तू मेरा बल है
अपने भुजबल से ही रक्षा करता है
निःसहाय स्थिति में मैंने तुझे पुकारा
'मत डर, मैं हूं' कहकर सहायक बना।
3. सारी पृथ्वी पर प्रभु तेरी दृष्टि है
सीधे लोगों को देख बलवन्त करता है
मृत्यु तक की बीमारी से जब निर्बल मैं हुआ
दया से चंगाई और आरोग्य दिया।
4. यीशु तेरी आत्मा से मुझे भर दे
दुष्ट शक्तियों से लड़ना प्रभु सिखा दे
हिरणी के समान मेरे पांवों को तू बना दे
ऊंचे स्थानों पर प्रभु चला तू मुझे।
5. प्रभु, कुछ न कर सकता, अपने बल से मैं
जिला दे मुझे प्रभु नई शक्ति से
महिमामय कलीसिया को जब तू आएगा लेने
उड़के मिलने को यीशु बलवन्त कर मुझे।
____________________________
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: