पीलीभीत में 951 एकड़ में बसेगा नया औद्योगिक क्षेत्र Pilibhit New Industrial Area News
Автор: Hindi Savera News Up&uk
Загружено: 2025-01-10
Просмотров: 1942
Описание:
पीलीभीत में 951 एकड़ में बसेगा नया औद्योगिक क्षेत्र, निवेशकों को लुभाने के लिए बनी ये योजना
Pilibhit New Industrial Area News: पीलीभीत में नए औद्योगिक क्षेत्र को बसाने की योजना तैयार की गई है। योजना के तहत 951 एकड़ क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए यहां पर 239 करोड़ रुपये की लागत से मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा। यूपीसीडा की ओर से योजना तैयार की गई है।
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) पीलीभीत के भरा-पचपेरा गांव में 951 एकड़ जमीन पर नया औद्योगिक क्षेत्र बसाएगा। यहां अलग-अलग आकार के प्लॉट उद्यमियों के लिए उपलब्ध होंगे। बड़े उद्योगों के लिए बड़े प्लॉट का विकल्प होगा। यहां ईको पार्क और ग्रीन बफर जोन भी बनाया जाएगा। इस नए औद्योगिक क्षेत्र को चमकाने के लिए 239 करोड़ रुपये की लागत से काम कराए जाएंगे। यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कि यहां प्रॉजेक्ट अत्याधुनिक औद्योगिक ढांचे को विकसित करने की अथॉरिटी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है
काफी समय से चल रही थी तैयारी
पीलीभीत में लंबे समय से एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए यूपीसीडा ने अमरिया तहसील के भरा पचपेड़ा गांव में 951.79 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र बनाने का फैसला किया था। 2024 के बजट में प्रदेश सरकार ने इस मद में 309 करोड़ रुपये रखने का ऐलान किया था।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: