मुरली पर आधारित गीत | किरणों में मुझे समा लो बाबा | 20-9-25 |
Автор: BK MURLI SONGS
Загружено: 2025-09-19
Просмотров: 11793
Описание:
रोज़ की मुरली पर आधारित गीत का लिंक प्राप्त करने के लिए WhatsApp ग्रुप . https://chat.whatsapp.com/IrVReWQhvm7...
इस ग्रुप में कुछ और पोस्ट नहीं किया जाता है।
गीत सुनते सुनते मुरली के पॉइंट्स याद हो जायेंगे।
join whatsapp channel :- https://whatsapp.com/channel/0029Vb9O...
BELL NOTIFICATION ON KAR LEEJIYE. JAB BHI NAYA GEET UPLOAD HOGA TO AAPKE PAAS NOTIFICATION AAJAYA KAREGA.
murli song 20-9-25 #aajkamurligeet
LYRICS
मैंने तो बस तुमको चाहा
दिल से अपना मान लिया
मैं सीता हूं तुम हो राम
तुमको है पहचान लिया
आशिक हूं मैं जन्म जन्म की
तुम मेरे माशूक हो
आत्म ज्योति हूं मैं ब्राइड
तुम ही ब्राइड ग्रूम हो
किरणों में मुझे समा लो बाबा
पलकों पे मुझे बिठा लो बाबा
तुम वरदानों की शक्ति भर दो
रूहानी ड्रिल सिखा दो बाबा
जो मेहनत मुझ पर की है तुमने
कोई और कभी भी कर नहीं सकता
जो पत्ता तेरे साथ है बाबा
तूफानों में भी गिर नहीं सकता
तकदीर मेरी लिख दी है तुमने
जो शूट कभी भी हो नहीं सकती
जो कली तेरी बगिया में खिलती
वो कली कभी मुरझा नहीं सकती
तुम प्यार की दो बातें कह दो
यादों में मुझे उड़ा दो बाबा
किरणों में मुझे समा लो बाबा
पलकों पे मुझे बिठा लो बाबा
तुम वरदानों की शक्ति भर दो
रूहानी ड्रिल सिखा दो बाबा
हाथों से मैं करम हूँ करती
दिल से तुमको याद हूं करती
दूर कभी ना होना बाबा
बिना तुम्हारे रह नहीं सकती
रिश्ता तुमसे कितना गहरा
तुम ही मेरे प्रीतम हो
दुनिया के भगवान हो चाहे
मेरे तो तुम जीवन हो
मुरली के दो गीत सुनाकर
मीठा मुझे बना दो बाबा
किरणों में मुझे समा लो बाबा
पलकों पे मुझे बिठा लो बाबा
तुम वरदानों की शक्ति भर दो
रूहानी ड्रिल सिखा दो बाबा
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: