धर्मराज की कथा | मकर संक्रांति से वर्ष भर सुनने वाली कथा, पूजा विधि, नियम व्रत के उद्यापन की विधि |
Автор: Lalit Kathayein
Загружено: 2023-01-12
Просмотров: 73
Описание:
धर्मराज की कथा | मकर संक्रांति से वर्ष भर सुनने वाली कथा, पूजा विधि, नियम व्रत के उद्यापन की विधि |
#ytviral #puja
#dharmik #dharmikvideo
#vratkatha #maghmas
धर्मराज जी ने बताया – मकर संक्रांति के दिन जब सूर्य भगवान उत्तरायण में प्रवेश करते हैं , उस दिन से मेरी पूजा शुरू करनी चाहिए । पूरे एक साल तक मेरी पूजा करे और मेरी कथा सुने । एक दिन भी पूजा या कथा छूटनी नहीं चाहिए । साथ ही धर्म के इन दस नियमों का पालन करें –
1 – धृति अर्थात धीरज रखना तथा संतुष्ट रहना
2 – क्षमा करना और मन को वश मे रखना
3 – चोरी ना करना
4 – मन से पर पुरुष या पर स्त्री से बचना अर्थात मानसिक और शारीरिक शुद्धि
5 – इंद्रियों को वश मे रखना
6 – बुद्धि की पवित्रता यानि बुरे विचार ना करना
7 – पूजा पाठ तथा दान पुण्य करना
8 – व्रत करना और व्रत की कहानी सुनना
ब्राह्मण भोजन कराए । बांस की टोकरी मे पाँच सेर अनाज दान करे । इसके अलावा गद्दा , तकिया , कंबल , चप्पल , लोटा , तथा वस्त्र आदि देने चाहिए । हो सके तो गाय का दान भी करे ।
धर्मराज जी की बातें सुनकर गुणवती ने विनती की – हे प्रभो ! मुझे फिर से मृत्यु-लोक में जाने दें । जिससे मैं आपके व्रत को करूँ और इस व्रत का प्रचार भी लोगों मे कर सकूँ।
9 – सच बोलना और सच्चा व्यवहार करना
10 – क्रोध ना करना
धर्म के इन दस लक्षण का पालन करे । मेरी कथा नियम से सुनता रहे । दान पुण्य और परोपकार करता रहे । वर्ष भर बाद मकर संक्रांति आए तब इस व्रत का उद्यापन करे ।
अपने सामर्थ्य के अनुसार मेरी मूर्ति बनवाकर विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा करवा करके पूजा और हवन करे । साथ ही चित्रगुप्त जी की पूजा भी करे । काले तिल के लड्डू भी दान करें |मकर संक्राति आने पर गुणवती और उसके पति ने धर्मराज जी के निमित्त व्रत शुरु किया। एक वर्ष के बाद विधि विधान से इस व्रत का उद्यापन किया।
इस व्रत के प्रभाव से उन्हे धर्मराज जी की कृपा प्राप्त हुई और उन्हे मोक्ष तथा स्वर्ग की प्राप्ति हुई।
agar apko ye jaankari pasand aye to Mere video ko like subscribe share jarur kare lalit kathayein🙏🙏
don't forget like subscribe &share lalit kathayein🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
dharm raj ki kahani
• कार्तिक मास में रोज सुनी जाने वाली ,"धर्मर...
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: