Thokron Ke Dhabe by Rahgir | Official Video
Автор: Rahgir Live
Загружено: 2025-08-14
Просмотров: 143356
Описание:
मेरा अब तक का सबसे अलग गाना और मजेदार बात यह है कि इसका म्यूजिक भी लगभग मैने ही बनाया है।
Now streaming on Spotify, Apple Music, Amazon Music, Jio Saavn and other audio platforms.
Song Credits :
Singer, Lyrics, Music : Rahgir
Mix & Master : Mahesh Vyas
For Reels & Live shows updates, Follow on :
Instagram : RahgirLive
Lyrics :
मुश्किलों के हमको ना ओड़ (अंत) मिले,
मुश्किलों के हमको ना तोड़ मिले,
और क़िस्मत ने कहा बेटे भूखे नहीं रहना हमको ठोकरों के ढाबे ऑन रोड़ मिले,
छोड़ वीरे, करे कौन गिले ,
हमने मांगे जो सपोर्ट तो सपोड़ (चाँटे) मिले,
और क़िस्मत ने कहा बेटा भूखे नहीं रहना हमको ठोकरों के ढाबे ऑन रोड़ मिले,
हमको ठोकरों के ढाबे ऑन रोड मिले।
जीवन में ऐसा एक दौर आयेगा, जो दौड़ाएगा, ज़ोर आयेगा, दोहरायेगा उसको अपनी जीवनी में तू,
कहीं पर तू अटक जाएगा, थक जाएगा, पर जो आगे तक जाएगा कुछ ना कुछ तो कर जाएगा ज़िंदगी में तू,
ज़िद्दी थोड़ा बन जा रे,, टूटे ना जो बंदा रे, टूटते हैं ये बँधारे (बाँध) , पड़जा रे ढंग से ही आशिक़ी में तू,
बड़े बड़े पत्थर मिले, उसपे ब्रेकर मिले, हमको सफ़र में ऐसे रोड़ मिले,
और क़िस्मत ने कहा बेटे भूखे नहीं रहना हमको ठोकरों के ढाबे ऑन रोड़ मिले।
आज नहीं तो कल, हम ढूँढ लेंगे हाल,
ठा ले बोरिया बिस्तर, खोज में निकल,
जयपुर से चल कर के लीलण (एक्सप्रेस ट्रेन) जाये जैसलमेर को,
कहाँ कहाँ रुकती है मैं बताता हूँ तेर को,
फुलेरा मकराणा गच्छीपुरा डेगाणा और मेड़ता नागौर होके सीधी बीकानेर को,
रुकेगी नहीं तो कैसे किस्से बनेंगे?
हम गिरेंगे उठेंगे हम फिर से बनेंगे,
और फिर से गिर गए तो? हम फिर से बनेंगे।
लगेगा यहाँ भीड़ है भड़ाका है, तू है तड़ाका है, बंदा तू लड़ाका है, पर तेरा यहा कोई मामा है ना काका है, चढ़ रहा है पहाड़ जैसे समतल में तू,
उठेगा तेरा भरोसा सफ़र से, सब पर से, संघर्ष से, आया था स्लीपर से शहर से जाने लगेगा भाई जनरल में तू,
दिल से की सब जानकारी, जिनपे तूने जान वारी, उन्होंने ही जान मारी, जानता नहीं, कैसे जिए जंजाली जंगल में तू,
पट्टी कर के हौंसलों की , कर लेंगे हम ठीक चाहे, कितने भी वो सिर फोड़ मिले,
पर भाई हम रुकने वाले थोड़ी ही, चाहे हमको मुश्किलें करोड़ मिले,
और क़िस्मत ने कहा बेटे भूखे नहीं रहना हमको ठोकरों के ढाबे ऑन रोड़ मिले।
राहगीर
Thank You.
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: