कालबेलिया नृत्य Folk dance of Rajasthan Kalbelia
Автор: Om Joshi , Barmer
Загружено: 2023-05-17
Просмотров: 1107
Описание: राजस्थान का प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य सामान्यतः जोगी जाति द्वारा किया जाता है । जोगी जातियां जिसको सपेरा नृत्य के माध्यम से भी जाना जाता है यह लोग सांप को पकड़ने का परंपरागत कार्य करते थे । साथ ही राजस्थानी लोक कला के प्रदर्शन का कार्य भी करते हैं । नाथ संप्रदाय से भी यह लोग ताल्लुक रखते हैं । राजस्थान की प्रसिद्ध गुलाबो बाई ने कालबेलिया नृत्य को एक नई पहचान दी है उसी क्रम में कालबेलिया नृत्य जोगी जाति के लोग विभिन्न मंचों पर करते आ रहे हैं । और अपनी कला का संरक्षण कर रहे हैं । वैसे राजस्थान में कालबेलिया नृत्य तेज एवं मधुर संगीत , शरीर की लचक , आंखों से अंगूठी उठाना , आंखों से ही मंच पर रखे हुए नोट को उठाना आदि कई अचंभित कर देने वाले कारनामों के कारण भी आमजन में लोकप्रिय है ।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: