प्राचीन विरासत, आधुनिक विज्ञान: अश्वगंधा के जरिए वैश्विक स्वास्थ्य में भारत का नया अध्याय |
Автор: Sansad Bulletin 24x7
Загружено: 2025-12-21
Просмотров: 2
Описание:
भारत अपनी प्राचीन ज्ञान परंपरा को आधुनिक विज्ञान से जोड़ते हुए वैश्विक स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई दिशा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी सोच को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “भारत इसलिए अश्वगंधा जैसी time-tested herbs को Global Public Health का हिस्सा बनाने के लिए पूरी तरह कमिटेड होकर काम कर रहा है।”
यह बयान सिर्फ़ एक विचार नहीं, बल्कि भारत के आयुष और पारंपरिक चिकित्सा ज्ञान की वैश्विक स्वीकार्यता की मजबूत पहल है। अश्वगंधा जैसी औषधीय जड़ी-बूटियाँ सदियों से भारतीय जीवनशैली का हिस्सा रही हैं, जिन्होंने तनाव प्रबंधन, रोग प्रतिरोधक क्षमता और संपूर्ण स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाई है। अब भारत इन्हें वैज्ञानिक शोध, मानकीकरण और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आयुष मंत्रालय, वैश्विक संस्थानों और WHO जैसे मंचों पर भारत की पारंपरिक चिकित्सा को मान्यता दिलाने के प्रयास तेज़ हुए हैं। इसका उद्देश्य केवल वैकल्पिक उपचार नहीं, बल्कि समग्र और निवारक स्वास्थ्य मॉडल को वैश्विक जनस्वास्थ्य का हिस्सा बनाना है।
आज जब दुनिया प्राकृतिक, सुरक्षित और टिकाऊ स्वास्थ्य समाधान तलाश रही है, तब भारत की यह पहल “लोकल से ग्लोबल” की सोच को साकार करती है—जहाँ परंपरा, विज्ञान और मानव कल्याण एक साथ चलते हैं।
#PMModi #Ashwagandha #Ayush #GlobalPublicHealth #TraditionalMedicine Ayurveda IndiaLeads HolisticHealth NaturalHealing Wellness HealthForAll AncientWisdom ModernScience IndiaToWorld WHO SustainableHealth InstaNews TrendingNow IndianHerbs GlobalWellness
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: