डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना 2023: new update एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता व लाभार्थी सूची
Автор: Trend Hunt
Загружено: 2023-05-25
Просмотров: 371
Описание:
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना 2023: new update एप्लीकेशन फॉर्म, पात्रता व लाभार्थी सूची
देश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिकों का विकास करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन योजनाओं के माध्यम से उनको आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। हाल ही में सरकार द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना launch करने की घोषणा की गई है। Babasaheb Ambedkar Jivan Prakash Yojana के माध्यम से प्रदेश के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को विद्युत कनेक्शन मुहैया कराए जाएंगे।
आधिकारिक वेबसाइट www.mahadiscom.in
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना का main objective प्रदेश के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उन नागरिकों को विद्युत connection प्रदान करना है जिनके पास विद्युत connection available नहीं है। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से निशुल्क विद्युत connection प्रदान किया जाएगा। केवल लाभार्थी को ₹500 की payment करनी होगी। यह राशि 5 बराबर installment में भी भरी जा सकती है। लाभार्थी को बुनियादी ढांचा उपलब्ध होने के पश्चात विद्युत connection प्रदान किया जाएगा। यह योजना प्रदेश के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से वह सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे।लाभ तथा विशेषताएं
महाराष्ट्र सरकार द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाशन योजना आरंभ की गई है।
इस योजना के माध्यम से प्रदेश के scheduled caste एवं scheduled tribe के नागरिकों को प्राथमिकता से घरेलू बिजली connection प्रदान किया जाएगा।
इस योजना को launch करने की घोषणा 10 अप्रैल 2022 को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत द्वारा की गई।
प्रदेश के ऊर्जा विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
सरकार द्वारा इस योजना को 14 April 2022 से डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर आरंभ किया जाएगा।
इस योजना का संचालन 6 December 2022 तक किया जाएगा। Beneficiaries द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ₹500 की धनराशि जमा करनी होगी।
यह राशि 5 सामान किस्तों में भी जमा की जा सकती है।इस योजना के अंतर्गत online तथा offline दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है।
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाशन योजना का benefit प्राप्त करने के लिए applicant का पहले का bill बकाया नहीं होना चाहिए।
आवेदन प्राप्त होने से 15 working days के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन मोहिया कर दिया जाएगा।
इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए महावितरण, जिला नियोजन विकास अथवा अन्य विकल्पों से निधि भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
योजना का लाभ केवल वही नागरिक प्राप्त कर सकते हैं जिनके पास विद्युत connection उपलब्ध नहीं है।
सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत बुनियादी ढांचा उपलब्ध होने पर विद्युत connection उपलब्ध करवाया जाएगा।
पात्रता ( Eligibility)
आवेदक महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिए।
Applicant अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति से होना चाहिए।
आवेदक के पास विद्युत connection ना हो।
लाभार्थी का पुराना bill बकाया नहीं होना चाहिए।
एप्लीकेंट के पास बुनियादी ढांचा उपलब्ध होना चाहिए।महत्वपूर्ण दस्तावेज़
Aadhar card
Residence certificate
Caste certificate
स्वीकृत विद्युत ठेकेदारों से power layout की जांच report
Income certificate
Passport size photograph
Mobile number
Email ID etc
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना की आवेदन प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको विद्युत वितरण विभाग जाना होगा।
इसके पश्चात आपको वहां से योजना का application form प्राप्त करना होगा।
अब आपको इस application form में पूछे गए सभी important details दर्ज करनी होगी।
इसके पश्चात आपको सभी required documents को application form से अटैच करना होगा।अब आपको यह application form विद्युत विभाग में जमा करना होगा।
इस प्रकार आप डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना के अंतर्गत apply कर सकेंगे
like comment share
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: