एमपी में राजगढ़ जिले के इस गांव में,कैसे जलाते हैं मुर्दौ को,जानकर चौंक जाएंगे
Автор: rangeelo rajgarh
Загружено: 2024-09-07
Просмотров: 5995
Описание:
#rajgarh big breaking
#CM
#mla
#sansad
#mantriji
बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे लोग ,शासन प्रशासन द्वारा दावा किया जाता है कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा लोगों को बुनियादी सुविधाएं दी जा रही है लेकिन हकीकत इन दावों से कोसों दूर होती है इस बात का ताजा उदाहरण तुमडीयाखेड़ी गांव के मे देखने को मिला जहां गांव में किसी की मौत हो जाने पर उसका अंतिम संस्कार भी आसानी से नहीं हो पाता है भास्कर पड़ताल में मौके से जुटाई जानकारी अनुसार शनिवार को तुमडीयाखेड़ी में बाबरजी दांगी (45)का देहांत हो गया जिसे जलाने के लिए लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा,शमशान तक नहीं पहुंच पाई शवयात्रा*
शनिवार को सुबह से ही पानी लगातार गिरता रहा , वहीं शमशान तक पहुंचाने के लिए रास्ता भी नहीं है ना ही शमशान में टीनशैड लगे हैं,इस कारण परिजनों ने अपने ही बाडे में चिता को मुखाग्नि दी गई । इस बीच पानी गिरने के कारण घासलेट का सहारा लेना पड़ा, ग्रामीण सुरेश दांगी लक्ष्मीचंद दांगी कमल दांगी आदि ने बताया कि मुक्तिधाम की समस्या सालों से हमारे गांव में बनी हुई है जिसके लिए कई बार पंचायत को अवगत करा दिया वहीं पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कैलाश दांगी ने बताया कि इस समस्या को लेकर हमने जनपद पंचायत में कई बार लिखित आवेदन दिया लेकिन समस्या खत्म नहीं हुई है
जनपद सीईओ नहीं उठाते फोन,,
इस बारे में जनपद सीईओ पराग पंथी से बात करना चाही तो उन्होंने फोन नहीं फोन रिसीव नहीं किया,और ये पहला मौका नहीं जब जन समस्या को लेकर राजगढ़ जनपद सीईओ से सम्पर्क करना चाहा और उन्होंने ने फोन रिसीव किया हो वो मिडिया वाले के फोन रिसीव नहीं करते
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: