झांसी मऊरानीपुर के ग्राम नई बसरिया में वृद्ध महिला की हत्या
Автор: वीरांगना न्यूज़
Загружено: 2025-07-20
Просмотров: 4313
Описание:
झांसी मऊरानीपुर के ग्राम नई बसरिया में वृद्ध महिला की हत्या
मऊरानीपुर। गत शुक्रवार की शाम को ग्राम नई बसरिया में एक अहिरवार जाति के सनक सवार युवक ने अपने ही परिवार की दादी को धारदार हथियार व लाठी डंडे से पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिससे वृद्ध महिला की कुछ देर बाद तड़प तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई। इसके पहले आरोपी पुरानी व नई बसरिया में बगैर कपड़े पहने हुए कुल्हाड़ी व डंडा लेकर पूरे गांव में गालियां देने हुए घूमता रहा। फिर उसने वापस आकर अपने ही परिवार की एक महिला पर घातक हमला किया। जिससे वह घायल अवस्था में घर में ही छुप गयी। शोरगुल की आवाज सुनकर बाड़े से पहुंची वृद्ध दादी ने लड़ाई झगड़ा करने से उसे मना किया तो उसने आवेश में आकर हमला कर दादी को ही मौत के घाट उतार दिया। वही मृतका के पति ने आरोपी व उसके माता-पिता पर भी हत्या करने का आरोप लगाते हुए घटना की सूचना सबसे पहले यूपी डायल 112 नंबर पुलिस को दी। जिससे मौके पर पहुंची पुलिस गांव के दोनों संपर्क मार्गो पर बने रिपटों पर कुडार नदी के पानी का ज्यादा बहाव होने से निकल नही पाने से मौके पर नही पहुंच सकी थी। और वही से घटना की जानकारी संबंधित थाना पुलिस मऊरानीपुर को दी। आज दूसरे दिन शनिवार की सुबह दल बल के साथ मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को विच्छेदन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर भेजा तथा आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार करके अपने साथ ले गयी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नई बसरिया निवासी मृतका के पति धर्मदास अहिरवार एवं पुत्र महेन्द्र कुमार ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि शुक्रवार की शाम को पत्नी मन्नूदेवी उम्र 65 वर्ष की हत्या परिवार के ही मानवेन्द्र अहिरवार ने कुल्हाड़ी व लाठी डंडे के प्रहार से कर दी। इसके पहले उसने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए लहू लूहान कर दिया था। और परिजनों को एक मकान में बंद कर दिया। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंची पत्नी ने उसे लड़ाई झगड़ा करने से मना किया तो सनकी आरोपी ने दादी की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। वही आरोपी के साथ उसके माता-पिता पर भी हत्या करने का आरोप लगाया गया है। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच पड़ताल की। वही कोतवाली पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: