टेढ़े दांत के कारण इलाज दवा/क्या ठीक हो सकते हैं टेढ़े मेढ़े दांत/किसे लगवाने चाहिए ब्रेसेज -Ep.239
Автор: Galaxy Youtube Channel
Загружено: 2023-08-26
Просмотров: 135
Описание:
टेढ़े दांत के कारण इलाज दवा/क्या ठीक हो सकते हैं टेढ़े मेढ़े दांत/किसे लगवाने चाहिए ब्रेसेजl
आजकल टेढ़े-मेढ़े दांतों के ऊपर ब्रेसेज लगवाने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. हर कोई चाहता है कि उसके दांत परफेक्ट रहें. दातों को सही आकार देने के लिए ब्रेसेज़ का इस्तेमाल किया जाता है. दातों के छोटे-बड़े या टेढ़े-मेढ़े होने को मेडिकल साइंस के हिसाब से ऑर्थोडॉन्टिक प्रॉब्लम कहते हैं. आमतौर पर कोशिश होती है कि जब दातों का विकास हो रहा हो, तभी ब्रेसेज लगवा लेना चाहिए. आपको जानना ज़रूरी है कि किन परिस्थितियों में ब्रेसेज़ लगवानी चाहिए.
डॉक्टर्स के मुताबिक, बच्चों के लिए ब्रेसेज लगवाने की सही उम्र 10 से 14 साल की होती है. डॉक्टर्स का कहना है कि इस उम्र में सिर और मुंह का विकास हो रहा होता है, जिसकी वजह से दांतो का आकार ठीक किया जा सकता है. इस उम्र के बाद भी कई लोग इलाज करवाते हैं, लेकिन वह इलाज खतरे से खाली नहीं होता है.
बेनिओनलैम्बॉर्न ऑर्थोडोंटिक्स के अनुसार, अलग-
अलग उम्र के हिसाब से अलग ढंग के इलाज भी बताए गए हैं. 10 से 14 साल के बच्चों के लिए रिमूवेबल प्लेट सजेस्ट की जाती है. बच्चे खुद से भी इसको निकाल और लगा सकते हैं. इसके अलावा फिक्स प्लेट भी लगाई जाती है. किसी भी उम्र के लोग इसको लगा सकते हैं. कई प्रकार के मेटेलिक या सेरेमिक ब्रेकेट और वायर से बने ब्रेसेज़ व तारों का प्रयोग किया जाता है. ये एक से डेढ़ साल तक के लिए फिक्स कर दिया जाता है ताकि, जबड़ा ठीक रह सके. इसके अलावा अगर ब्रेसेज लगाने से समस्या सही नहीं होती है. तो डॉक्टर सर्जरी की सलाह भी देते हैं. खास करके 25 से 30 साल की उम्र में जब दांतों का विकास रुक जाता है, तब ऐसा किया जाता है. सेजाइटल स्प्लिट ऑस्टियोटॉमी (एसएसओ) या डिस्ट्रेक्शन ऑस्टियोजिनेसिस सर्जरी के जरिए दांत/ जबड़े का आकार ठीक किया जाता है.
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: