श्री राघव परिवार कीओर से क्षेत्र के तीनों विधायकों का नागरिक अभिनंदन सम्मान और गरिमा के साथ किया गया
Автор: Voice of Ang
Загружено: 2026-01-05
Просмотров: 64
Описание:
कहलगांव से इस वक्त एक बड़ी और सकारात्मक खबर सामने आ रही है, जहां जनप्रतिनिधियों के सम्मान के साथ सामाजिक एकजुटता की मजबूत तस्वीर देखने को मिली।
अभिनंदन सह सम्मान समारोह के दौरान श्री राघव परिवार की ओर से क्षेत्र के तीनों लोकप्रिय विधायकों का नागरिक अभिनंदन पूरे सम्मान और गरिमा के साथ किया गया।
इस अवसर पर
कहलगांव विधायक इंजीनियर शुभानंद मुकेश,
पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान,
और भागलपुर विधायक रोहित पांडेय
का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और तालियों की गूंज के बीच नागरिक सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कहलगांव में किया गया, जहां श्री राघव परिवार ने यह संदेश स्पष्ट किया कि जनसेवा, विकास और जनसरोकारों से जुड़े जनप्रतिनिधियों का सम्मान समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस समारोह में श्री राघव परिवार के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शाह के साथ
पवन कुमार चौधरी,
रणधीर चौधरी,
ठाकुर प्रसाद साह,
पवन खेतान,
मनीष कुमार पांडेय,
राघव कुमार,
चंदन नाथ चौधरी,
बिट्टू कुमार,
अंजनी कुमार मिश्र,
संतोष साह
सहित राघव परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में कहलगांव और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के कई गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति ने समारोह को और भी भव्य बना दिया।
अपने संबोधन में विधायकों ने श्री राघव परिवार और स्थानीय नागरिकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें जनता की अपेक्षाओं पर और बेहतर ढंग से खरा उतरने की प्रेरणा देता है।
कहलगांव से आई ये तस्वीरें साफ संदेश देती हैं—
जब जनप्रतिनिधि और समाज एक मंच पर आते हैं,
तो विकास, विश्वास और संवाद की नई इबारत लिखी जाती है।
अभिनंदन_सह_सम्मान
#कहलगांव
#भागलपुर
#श्री_राघव_परिवार
#ऋषि_अष्टावक्र_जन्मभूमि
#नववर्ष_2026 #voiceofang
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: