ब्रज चौरासी कोस यात्रा की संपूर्ण जानकारी आचार्य श्री सच्चिदानंद जी महाराज,,8668308721
Автор: Achary Shri Sachchidanand ji Maharaj
Загружено: 2025-07-24
Просмотров: 85
Описание:
चलो चलें बृज 84 कोस की दिव्य यात्रा में, कथा व्यास आचार्य श्री राजललन गोपाल जी महाराज बड़े गुरूजी, एवं ज्योतिष वस्तु गुरु आचार्य श्री सच्चिदानंद जी के सानिध्य में पूरी जानकारी के साथ अपनी बुकिंग तुरंत करें।।
बृज 84 कोस यात्रा प्रारम्भ तिथी 3 नवम्बर को ट्रेन द्वारा वृन्दावन के लिए प्रस्थान 4 तारीख को पहुंचेगे और उसी दिन से यात्रा प्रारम्भ हो जायेगी 10 नवम्बर को वापसी।।ब्रज चौरासी कोस यात्रा 252 किलोमीटर की धार्मिक यात्रा है जिसमें लगभग 1300 गांव, 12 वन, 24 उद्यान, और 20 कुंड शामिल हैं. यह यात्रा वृंदावन, मथुरा, गोवर्धन, बरसाना और नंदगांव जैसे पवित्र स्थानों से होकर गुजरती है.
विस्तार से जानकारी:
यात्रा की दूरी: 252 किलोमीटर.
यात्रा का समय: 7 दिन.
पड़ाव स्थल: 25 विश्राम स्थल.
पड़ते हैं:
1300 गांव.
12 वन.
24 उद्यान.
20 कुंड (तालाब).
प्रमुख स्थल:
वृंदावन.
मथुरा.
गोवर्धन.
बरसाना.
नंदगांव.
अन्य महत्वपूर्ण बातें:
इस यात्रा में भगवान कृष्ण की लीलाओं से जुड़े कई सरोवरों, वनों और मंदिरों का भी दर्शन होता है
यह यात्रा चातुर्मास (जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर नवंबर) में की जाती है
इस यात्रा को पैदल या वाहन से किया जा सकता है
यात्रा का महत्व:
वराह पुराण में ब्रज 84 कोस परिक्रमा के बारे में कहा गया है कि पृथ्वी पर 66 अरब तीर्थ हैं और वे सभी ब्रज में आकर निवास करते हैं
इस यात्रा को करने से मोक्ष और बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। भगवान श्री कृष्ण जी ने नन्द बाबा के लिये चारों धाम सभी ज्योतिर्लिंग सभी तीर्थों का आवाहन किया था और नन्द बाबा को दर्शन कराया था इसलिए बृज 84 कोस की यात्रा एक बार जीवन में जरूर करें, इस पुण्य मई अवसर का लाभ ले।।इस यात्रा में आने जाने की व्यवस्था सहित जिसमें स्लीपर, थर्ड एसी, सेकण्ड एसी और वहाँ सबके लिए एसी गीजर वाले नीचे के रूम रहेंगे चाय, काफी नास्ता भोजन आदि की उत्तम व्यवस्था रहेगी पूरी यात्रा चार पहिय के द्वारा होगी जहाँ तक वाहन जायेगें कम से कम सबको चलना पडे यात्रा में पर व्यक्ति सेवा स्लीपर 24,000, थर्ड एसी 28,000, सेकण्ड एसी 30,000 जो वहाँ पहुँच जयेंगे उनको 23,000 बुकिंग चार्ज 5000 मात्र।। इस यात्रा में जुडने के लिये हमसे सम्पर्क करें हमारा कर्यालय श्री चित्रकूट धाम ज्योतिष भागवत समाधान केन्द्र।। फ्लैट न.०201 राजेश्वर माउली अपार्टमेंट गोधनी रोड़ नागपुर महाराष्ट्र।।#vrindavan #acharyshrisachchidanandjimaharaj #bhagwatkatha #jyotish
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: