केन्दुआडीह में जहरीले गैस के रिसाव से हाहाकार,मर रहे हैं लोग।
Автор: NewZ इंडिया 24
Загружено: 2025-12-05
Просмотров: 504
Описание:
There is an uproar due to leakage of poisonous gas in Kenduadih, people are dying | #KenduadihGasLeak | Poisonous Gas | Dhanbad News | #newzindia24
केन्दुआडीह में जहरीले गैस के रिसाव से हाहाकार,मर रहे हैं लोग।
केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त तथा एसएसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
अस्पताल में इलाजरत प्रभावित लोगों से मिलकर जाना हालचाल
केंदुआडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
उपायुक्त, एसएसपी तथा बीसीसीएल सीएमडी ने प्रभावित नागरिकों के साथ की बैठक
प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को तत्काल कैंप में शिफ्ट होने की अपील की
स्थाई तौर पर विस्थापन को लेकर भी प्रभावित लोगों से की गई अपील
पुटकी अंचल अंतर्गत केंदुआडीह के विभिन्न बस्तियों में जहरीली गैस रिसाव मामले को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने राजपूत बस्ती, केंदुआडीह थाना, केंदुआडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुस्तौर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बीसीसीएल, आईआईटी आईएसएम, डीजीएमएस, सिंफर, स्वास्थ विभाग, आपदा विभाग तथा जेआरडीए की टीम मौजूद रही।
इस दौरान उपायुक्त ने टेक्निकल टीम के साथ जहरीली गैस स्राव वाले क्षेत्र में जाकर स्थिति का आकलन किया। इसके अलावा कुस्तौर स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत प्रभावित नागरिकों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। साथ ही डॉक्टर को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत उपायुक्त, एसएसपी तथा बीसीसीएल सीएमडी ने प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों के साथ केंदुआडीह थाना परिसर में वार्ता कर उनकी मांगों को सुना। इस दौरान सभी प्रभावित लोगों के समस्याओं, विचारों और बातों को सभी ने सुना।
उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने कहा कि जिन घरों में लोग रह रहे हैं और काफी खतरनाक है, समस्या आज की नहीं दशकों की है। उन्हें सालों पहले विस्थापन होना था परंतु कतिपय कारणों से शिफ्ट नहीं हुए हैं। आज यहां के स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक कर अनुरोध और अपील की गई है कि समय सीमा तय कर जल्द से जल्द सभी लोग इस डेंजर जोन से शिफ्ट हो जाए। इसके लिए बेलगड़ियां और कर्माटांड़ में व्यवस्था की गई है। हमारी कोशिश है की बेलगड़ियां टाउनशिप को और भी बेहतर बनाया जाए ताकि लोग स्वेक्षा के साथ शिफ्ट हो जाए। तत्कालीन व्यवस्था में टेंट का निर्माण किया गया है जहां रहना, खाना, पीना, शौचालय, बिजली आदि सभी की व्यवस्था की गई है। तत्काल सभी नागरिक टेंट में शिफ्ट हो जाए और यहां तब तक रहें जब तक की वातावरण सामान्य नहीं हो जाता।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में केंदुआडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कुस्तौर स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल हैं जिसकी क्षमता बढ़ाई जा रही है और साथ ही जब तक वातावरण सामान्य नहीं हो जाता तब तक यह अस्पताल 24 घंटे चलते रहेगी। जिसमें ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेगी, डॉक्टर भी 24 घंटे मौजूद रहेंगे। साथ ही एंबुलेंस की डेडीकेटेड टीम थाना में 24 घंटे मौजूद है जिसमें ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध है। जैसे ही किसी प्रकार की सूचना मिलेगी तुरंत उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुखद है इसमें दो लोगों की मृत्यु हुई है। हमारी जांच टीम गठित हो चुकी है जल्द ही पूरी जांच कर ली जाएगी। इसमें जिस किसी की भी लापरवाही उजागर होगी उस पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने कहा कि आप सभी चिंता मुक्त होकर अपने-अपने घरों से टेंट सिटी में शिफ्ट हो जाए। आपके घरों की समुचित सुरक्षा की व्यवस्था हमारी होगी। थाना की टीम, सिटी हॉक की टीम दिन-रात आपके घरों की सुरक्षा में तैनात रहेगी। साथ ही आपकी सुरक्षा टेंट सिटी में भी हमारी जिम्मेदारी होगी।
जबकि लोगों का कहना है कि बिना रोजगार के वे कहीं और कैसे शिफ्ट हो सकते हैं,पहले जहरीले गैस को रोका जाना चाहिए।
प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के केंदुआडीह से।
Youtube Subscription Link : / @newzindia24
Facebook Page : / newzindia24
Facebook Group : / newzindia24
Instagram : https://www.instagram.com/newzindia24...
Twitter : / newzindia24
Website : https://www.newzindia24.in
#Newsindia24 #Newzindia24 #news #latestupdate
#bhopal #dhanbad #headlines #todaysnews
#newsreporter #updatenews #newstoday #newsoftheday
#newsupdate #latestnews #dailynews #breakingnews
#krishnasinha #chandankumar #kajalsingh #akash
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: