धनवान बनना चाहते है,तो 90दिनों तक नियमित “धन की यह प्रार्थना और मेडिटेशन" कीजिए।
Автор: Dr Dayanand Tiwari
Загружено: 2023-08-09
Просмотров: 214
Описание:
धनवान बनना चाहते है, तो 90 दिनों तक नियमित
“धन की यह प्रार्थना और मेडिटेशन" कीजिए।
#money #prayer #meditation #education #drdst
मित्रों
नमस्कार।
आज कलयुग में पैसा भगवान तो नहीं ,लेकिन भगवान से कम भी नहीं है। पैसा है तो रिश्ते है,स्वास्थ्य है,डॉक्टर है, पढ़ाई है ,घर है, गाड़ी है,सपने है,भोजन है ,पानी है , लाईट है,इज्जत है,सम्मान है,पार्टी है। पैसा नहीं तो कुछ भी नही है। अतः पैसा तो जरूर से हमारे पास होना चाहिए। धनवान तो बनना ही चाहिए।
हम गरीब क्यों है ?
हम गरीब अपनी पुरानी मान्यताओं के कारण है।
हमने पैसे को बचपन से लेकर आज तक बहुत भला बुरा कहा है।
जैसे:
पैसा हाथ का मैल है।
पैसा पेड़ पर थोड़ी उगता है।
पैसा कमाना बहुत कठिन है।
पैसा सारी बुराइयों की जड़ है।
पैसा पाप का जड़ है।
मेरे माता पिता गरीब थे। इसीलिए मैं भी गरीब हूं।
आदि .....
हम अमीर कैसे बन सकते है?
हम अपनी पुरानी मान्यताओं को बदलकर अमीर बन सकते है।
इसके लिए "धन की प्रार्थना" नियमित रूप से करना जरूरी है। साथ ही साथ "Money meditation" करना जरूरी है। इसी का इस वीडियो में अभ्यास कराया गया है।
हर रोज नियमित रूप से 90 दिनों तक यदि इस धन की प्रार्थना और मेडिटेशन को आप करते है, तो कुदरत आप को धनवान बनने के रास्ते खोल देगी, धनवान बनने के अवसर प्रदान करेगी। इस अवसर को पहचान कर सही समय पर यदि सही एक्शन लेते है तो आप धनवान अवश्य बनेंगे।
आप धनवान बने, अमीर बने,और आपका हर सपना पूरा हो।
तथास्तु ,तथास्तु ,तथास्तु ।
यह प्रार्थना और मेडिटेशन नियमित रूप से पूरे भाव विभोर होकर करने के बाद आपका अमीर बनना लगभग तय है । जब आपको अनुकूल रिजल्ट मिल जाय तो हमसे शेयर जरूर कीजियेगा।
धन्यवाद।
आप सभी के समग्र स्वास्थ्य, सुख, शांति और सफलता के लिए समर्पित ,
डॉक्टर दयानंद तिवारी
हार्ट केयर,लाइफस्टाइल और माइंड बॉडी मेडिसीन एक्सपर्ट
वर्ल्ड क्लास हेल्थ और लाइफ कोच, माइंड ट्रेनर,आयुर्वेदाचार्य, योगाचार्य, हिलर,ऑथर , मोटिवेशनल स्पीकर
email: [email protected]
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: