कांस में आलिया का राजकुमारी जैसे अंदाज :कान के पीछे के काले टीके ने खींचा ध्यान
Автор: Itee Raj Official
Загружено: 2025-05-24
Просмотров: 611
Описание:
#shorts #shortsfeed #trendingshorts #trendingreels #viralshorts #aliabhatt #aliabhattcannesdebut #aliabhattcannes2025 #aliabhattcannesvideo #aliabhattcanneslook #cannes #cannes2025 #bollywood #bollywoodnews
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की है। आलिया ने शानदार लुक से सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने रेड कार्पेट पर पीच रंग के खूबसूरत विंटेज अंदाज वाले आउटफिट में एंट्री ली, जिसमें वो किसी रॉयल प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं।
आलिया ने मशहूर डिजाइनर ब्रांड स्कियापरेली का ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन गाउन पहना था। इस ड्रेस में चांटीली लेस, ऑर्गेंजा और एनामेल फ्लावर कढ़ाई थी। नीचे की तरफ मलमल, ऑर्गेंजा और ट्यूल की लेयर्स से खूबसूरत घेर बनाई गई थी। इस पूरे लुक को रिया कपूर ने स्टाइल किया था। आलिया ने अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा। उन्होंने मोती की क्लासिक स्टड इयररिंग्स पहने और बालों को सलीके से बांधा।
खास बात यह थी कि आलिया भट्ट ने अपने बाएं कान के पीछे एक काला टीका लगाया हुआ था। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आलिया ने ऐसा किया है। उन्होंने मेट गाला डेब्यू के दौरान भी टीका लगाया था। गौरतलब है कि काला टीका पारंपरिक रूप से बुरी नजर से बचाने के लिए लगाया जाता है।
रेड कार्पेट पर आलिया की कई तस्वीरें सामने आई हैं। एक तस्वीर में आलिया, ब्रिटिश एक्ट्रेस सिमोन एशली के साथ नजर आईं। वहीं, रेड कार्पेट पर आने से पहले आलिया ने अपनी कांस लुक की एक ब्लैक एंड व्हाइट झलक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: