ड्रग्स, तस्करी, हत्याएं: मेक्सिको का जंगलराज [Mexico: War of Drug Cartels] | DW Documentary हिन्दी
Автор: DW Documentary हिन्दी
Загружено: 2025-10-06
Просмотров: 212450
Описание:
मेक्सिको दशकों से लगातार बढ़ती हुई ड्रग वॉर का केंद्र रहा है. 2006 से अब तक चार लाख से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और सवा लाख से ज़्यादा लोग लापता हैं. लेकिन यह संघर्ष सिर्फ़ मेक्सिको तक ही सीमित नहीं है. इसकी आग देश की सीमाओं से बाहर भी फैल चुकी है.
मेक्सिको के तिहुआना, कुलियाकान और डॉक्टर कॉस जैसे शहरों में हथियारों से लैस कार्टेल्स बख़्तरबंद गाड़ियों तक से लड़ रहे हैं. ऐसी गाड़ियों को यहां ‘नार्को टैंक’ कहते हैं. रिहायशी इलाक़ों में सामूहिक क़ब्रें मिलना अब आम बात है. कई पीड़ितों की कभी पहचान नहीं हो पाती. जो लोग ग़ायब हो जाते हैं, वे अक्सर ग़लत समय पर ग़लत जगह पर थे.
मेक्सिको ग्लोबल ड्रग नेटवर्क का एक सेंट्रल ट्रांज़िट देश है. साउथ अमेरिका की कोकेन और मेक्सिको की लैबों में बना मेथमफ़ेटेमीन और सिंथेटिक ड्रग फेंटानिल अमेरिका, यूरोप, एशिया और अफ़्रीका तक पहुंचते हैं. बदले में आते हैं पैसे, हथियार और ताक़त. यह अवैध कारोबार अरबों डॉलर का है. इसी से कार्टेल्स के सरगना बहुत ताक़तवर बन जाते हैं.
कार्टेल जानबूझकर ग़रीब इलाक़ों के लड़के भर्ती करते हैं. वे उन्हें पैसे, पहचान और सुरक्षा का लालच देते हैं. उनकी सरकार से लेकर अदालत, पुलिस और सेना तक में घुसपैठ है. हिंसा हर जगह फैली हुई है. लोग हमेशा दहशत में रहते हैं. लेकिन यह संघर्ष सिर्फ़ मेक्सिको तक ही सीमित नहीं है. अमेरिका, जो ड्रग्स का सबसे बड़ा बाज़ार है, वह भी इसका दबाव महसूस कर रहा है. अमेरिका सैन्य दख़ल को पूरी तरह खारिज नहीं कर रहा है. #dwdocumentaryहिन्दी #dwहिन्दी #dwdocs
----------------------------------------------------------------------------------------
अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.
विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: @dwhindi
और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: