राहु बीज मंत्र विधि और लाभ - Rahu Beej Mantra in hindi राहु दोष से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
Автор: Astrology With Sham Kumar Sharma
Загружено: 2023-07-01
Просмотров: 129
Описание:
#rahubeejmantra #rahugrah #astrology
कुंडली में राहु दोष होने से मानसिक तनाव बढ़ता है. इसके अलावा आर्थिक नुकसान, तालमेल की कमी और अन्य ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है. कहा जाता है कि राहु का शुभ प्रभाव व्यक्ति को रंक से राजा बना देता है, वहीं इसका अशुभ फल मिलने से व्यक्ति राजा से रंक बन जाता है.
मानसिक तनाव बढ़ाता है राहु दोष
जीवन में बाधाएं पैदा करता है राहु
राहु दोष के लिए करें शांति उपाय
राहु ग्रह भगवान भैरव देव का प्रतिनिधित्व करता है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक पापी ग्रह माना गया है जो जीवन में बाधाएं पैदा करता है. कुंडली के अनुसार राहु जातकों को शुभ और अशुभ दोनों ही परिणाम देता है. कुंडली में राहु और केतु के कारण काल सर्प दोष का योग बनता है.
कुंडली में राहु दोष के प्रभाव- कुंडली में राहु दोष होने से मानसिक तनाव बढ़ता है. इसके अलावा आर्थिक नुकसान, तालमेल की कमी और ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है. कहा जाता है कि राहु का शुभ प्रभाव व्यक्ति को रंक से राजा बना देता है, वहीं इसका अशुभ फल मिलने से व्यक्ति राजा से रंक बन जाता है. कुंडली में राहु कमजोर होने पर इसकी शांति के उपाय करने चाहिए. इससे कष्टों में कमी आती है और बाधाएं दूर होने लगती हैं.
राहु दोष के शांति के उपाय- राहु ग्रह के अशुभ परिणामों से बचने के लिए राहु मंत्र का जाप करना चाहिए. राहु की अशुभ दशा से बचने के लिये बुधवार के दिन जौ, सरसों, सिक्का, सात प्रकार के अनाज, नीले या भूरें रंग के कपड़े और कांच की वस्तुओं का दान करें. गोमेद रत्न धारण करने से राहु दोष से मुक्ति मिलती है. राहु की वजह से होने वाली बीमारियों और बाधाओं से बचने के लिए राहु यंत्र की पूजा करें.
राहु बीज मंत्र के लाभ benefits of rahu beej mantra हेलो मित्रों नमस्कार आज मैं आप लोगों को इस लेख के माध्यम से benefits of rahu beej mantra मंत्र से संबंधित जानकारी प्रदान करूंगी , जिसमें मैं आप सभी लोगों को सबसे पहले rahu beej mantra बताऊंगी उसके पश्चात राहु बीज मंत्र जाप करने के फायदे (शुभ लाभ के) विषय में बताऊंगी, साथ में rahu beej mantra को उपयोग में लेने की संपूर्ण
क्योंकि तंत्र मंत्र शास्त्र के अनुसार हर मंत्र जाप करने का एक अलग दिन, अलग विधि और अलग शुभ समय होता है. इसीलिए हर मंत्र को उपयोग में लेने से पहले उस मंत्र से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त होनी चाहिए. तभी वह मंत्र अपना शुभ परिणाम दिखाता है अर्थात मंत्र जाप करने से समय बर्बाद होता है बाकी कुछ नहीं और खास करके यहां पर तो बात हो रही है राहु बीज मंत्र की.
जिसका उपयोग राहु केतु के अशुभ प्रभाव से बचकर उनकी कृपा प्राप्त करके जीवन में सुख शांति प्राप्त करने हेतु उपयोग में लिया जाता हैं. क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु केतु हिंदू पंचांग की 12 राशियों में से किसी भी राशि के प्रमुख स्वामी नहीं है.
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: