बालि सुग्रीव युद्ध। बालि का वध | Ramayan Katha
Автор: Bharat Ki Amar Kahaniyan
Загружено: 2025-12-22
Просмотров: 255538
Описание:
राम के कहने पर सुग्रीव बालि के महल के बाहर जाकर उसे युद्ध के लिये ललकारता है। रानी तारा के मना करने के पर भी बालि सुग्रीव से लड़ने जाता है। राम पेड़ों के झुरमुट से धनुष से निशाना साधते हैं लेकिन पहचान की दुविधा में पड़कर बाण नहीं चलाते। बालि सुग्रीव पर काफी आघात कर उसे भागने पर विवश कर देता है। जामवन्त लेप लगाकर सुग्रीव का उपचार करते हैं। सुग्रीव राम को उलाहना देत है। तब राम उसे बताते हैं कि दोनों भाईयों में काफी समानता होने के कारण वे युद्ध के दौरान बालि और सुग्रीव में भेद नहीं कर पा रहे थे और यदि बाण धोखे से उसे लग जाता तो अनर्थ हो जाता। राम सुग्रीव को अपने हाथ का स्पर्श देते हैं। सुग्रीव की सारी पीड़ा जाती रहती है। राम सुग्रीव को पुनः बालि से लड़ने भेजते हैं किन्तु पहचान के लिये उसे एक पुष्पमाला पहना देते हैं। सुग्रीव फिर से बालि के महल पर जाकर ललकार लगाता है। रानी तारा बालि को रोकते हुए समझाती है कि युद्ध से भागा हुआ सुग्रीव राम से प्रोत्साहन पाकर उन्हें ललकार रहा है। तारा आज का युद्ध टालने के लिये कहती है किन्तु बालि लड़ने जाता है। लड़ाई में बालि एक बार फिर हावी होता है। पेड़ों के पीछे से राम उसपर बाण से आघात करते हैं। बालि घायल होकर गिर पड़ता है। बालि सुग्रीव को कुलद्रोह करने के लिये घिक्कारता है। राम उसके पास जाते हैं। बालि पूछता है कि छिपकर वार करके राम ने कौन सी मर्यादा का पालन किया है? बालि उनका वैरी और सुग्रीव क्यों प्यारा है? बालि कहता है कि राम सुग्रीव की बजाय उसकी मदद लेते तो वो रावण से उनकी सीता वापस लाकर देने की क्षमता रखता था। राम बालि से कहते हैं कि वह आज मरते समय धर्म का बात कह रहा है जबकि जीवन भर वो अधर्म के कार्य करता रहा। उसने छोटे भाई सुग्रीव को राज्य से निष्कासित रखा। सुग्रीव की पत्नी को अपनी पत्नी की भाँति आधीन रखा जबकि छोटे भाई की पत्नी बेटी समान होती है। राम कहते हैं कि इन पापकर्मो के कारण उसे मनुस्मृति के अनुसार मृत्युदण्ड दिया गया है। बालि को अपने अपराधों का बोध होता है। वो राम के चरण पर गिरता है और मोक्ष की कामना करता है।
भारत की अमर कहानियाँ में आपको मिलती हैं ऐसी कथाएँ जो न केवल अनोखी हैं, बल्कि हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर भी हैं। ये कहानियाँ शाश्वत हैं क्योंकि ये हमारे मन-मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव छोड़ती हैं।
#vikrambetal #rajavikramaditya #ramayanstories #shreekrishnaleela #krishnakatha #gangaavataran #mahalakshmikatha #hindumytho #bhaktibhavna #naitikkahani #devikatha #dharmaauradharma #mythostory #epiclegends #ramkatha #krishnabhakti #lokkatha #bharatkikahaniyan #bhaktistories #hindistoryshorts
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: