Hibiscus plants best care tips/गुड़हल ke पौधे में कौन सी खाद डालें/गुड़हल पौधे की देखरेख कैसे करें?
Автор: Tales Of Flora
Загружено: 2023-11-15
Просмотров: 126
Описание:
#hibiscus #gardening #botanicalbeauty #hibiscusblooms #hibiscusgarden #hibiscusgrafting
गुड़हल के पौधे को जल्दी बड़ा कैसे करें?
गुड़हल के पौधे की देखभाल
गुड़हल के पौधे को हेल्दी रखने के लिए इसे दिन में 8-10 घंटे की धूप जरूर दिखाएं. साथ ही पौधे में समय-समय पर खाद और उर्वरक डालते रहें, जिससे पौधे में पोषण की कमी नहीं होगी. इसके अलावा गुड़हल के पौधे की सूखी पत्तियों और डैमेज हिस्सों को काटकर निकाल दें. इससे पौधे की ग्रोथ में रुकावट नहीं आएगीl
गुड़हल ke पौधे में कौन सी खाद डालें?
गोबर की खाद से अच्छे फूल देता है गुड़हल का पेड़
इसमें गोबर खाद डालने के लिए कम से कम 12 से 15 दिन का अंतर होना बहुत ही जरूरी है। अगर इसको धूप मिलती रहे तो इसका विकास बढ़िया तरीके से होता है। केले के छिलके से बनाया गया फर्टीलाइजर गुड़हल के वृक्ष के लिए अगर इस्तेमाल किया जाए तो यह बहुत ही बढ़िया रहता है।
गुड़हल के पौधे की देखरेख कैसे करें?
किस तरह करें सिंचाई
क्यारियों में लगे पारंपरिक किस्म के गुड़हल के पौधों को सप्ताह में दो या तीन बार मौसम के हिसाब से सिंचाई चाहिए। वहीं गमलों में लगे हाइब्रिड गुड़हल के पौधों को गर्मियों में रोज पानी चाहिए। मिट्टी सूखी न हो तो दो दिन में एक ही बार पानी डालें। ज्यादा पानी डालना नुकसान पहुंचा सकता है।
पौधों में ज्यादा फूल कैसे लाएं?
सूरज की रोशनी: फूलों की पैदावार बढ़ाने के लिए, आपको पौधों को पर्याप्त सूरज की रोशनी में रखना चाहिए। पौधे में अधिक फूल खिलने के लिए समान्य रूप से 6 से 8 घंटे तक सूरज की रोशनी की आवश्यकता होती है। फल और पत्तियों की प्रूनिंग: फूलों की उपज बढ़ाने के उपाय के अंतर्गत आपको फल और पत्तियों की समय पर प्रूनिंग करनी चाहिए।
गुड़हल के पौधे के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी है?
गुड़हल की खेती करने के लिए आपके जमीन की मिट्टी हल्की रेतीली और दोमट होनी चाहिए. दरअसल, इसकी खेती के लिए हल्की नम और सूखी मिट्टी की जरूरत होती हैl
पौधों में फूल आने के लिए क्या करना चाहिए?
पौधों में फूल लाने के लिए फर्टिलाइजर-
आपको करना ये है कि अंडों के छिलकों को धोकर सुखा लेना है और इसे क्रश कर लेना है। इन्हें पाउडर की तरह पीसना है और फिर मिट्टी के साथ मिला देना है। आप महीने में एक बार ये ट्राई कर सकते हैं। ऐसे पौधे जिनके लिए कैल्शियम से भरपूर मिट्टी चाहिए उनके लिए ये अच्छा साबित हो सकता है।
गुड़हल की कटिंग कौन से महीने में लगाई जाती है?
गुड़हल की कलम (कटिंग) कब करें – Hibiscus Plant Growing Season In Hindi. हिबिस्कस एक उष्णकटिबंधीय पौधा है, जो गर्मी के दिनों में ठीक तरह से ग्रो करता है तथा इस समय पौधे में फूल भी पर्याप्त मात्रा में खिलते हैं। घर पर गमले या ग्रो बैग्स में हिबिस्कस के पौधे को कटिंग से उगाने के लिए मार्च से अक्टूबर का समय बेस्ट होता है।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: