Satsang No 2 | Aapka Koi Baal Bhi Banka Nahi Kar Payenga | Diwali Special | Ruhani Katha SSDN |
Автор: Ruhani Katha SSDN
Загружено: 2024-10-29
Просмотров: 242666
Описание:
Satsang No 002
गुरुमुखों नाम जपने की ताकत क्या होती है ?
एक्चुअली में चाहकर भी पूरा बयान कोई नहीं कर सकता इसकी ताकत क्या है... कोई भी नहीं बता सकता
यह तो दास आपको घटना सुना रहा है वह जो पड़ी है सुनी है महापुरुषों से और
अगर पर्सनली भी बात करू नाम जपने की ताकत
का व्याख्यान नहीं कर सकता ...
ये शेख खुश हो गया... तीन दिन हो गए ..
अब ये शेख उस तांत्रिक मिलने गया
तांत्रिक कहने लगा मैंने सब कुछ कर दिया है अब जाकर देख कर आओ क्या हाल है वो बर्बाद हो चुके होंगे
यह गया वहां पर उनके ऑफिस में जाकर बैठा पता करने के
लिए ..तो उन्होंने बुलाया आओ शेख साहब बैठिए
चाय वगैरह पूछी तो बातो बातो में पूछता है पता
करने के लिए कैसा काम चल रहा है कोई
नुकसान होगा तो पता चल जाएगा पर ऐसी कोई
बात ही नहीं उल्टा एक आदमी अंदर आया उसने कुछ कागजात दिए जिसमें यह पता चला कि चार ट्रक आज नए
और लिए इन्होने
अगर आपके पास नाम जाप का धन है तो आपकी हवा तक को कोई नहीं देख सकता
वो कहते हैं ना जाम गुरु है वल ...लख बाहे
क्या की जाए ...गुरु कैसे वल होगा ... नाम जाप से..
अगर आप जप रहे हैं रोज नाम गुरु आपकी तरफ खड़ा है
कोई कुछ नहीं कर सकता
एक बहुत ही पहुंचे हुए महात्मा जी ने यह घटना सुनाई है ..
बड़ी कमाल की घटना है दुबई की..
कहते दुबई में एक गुरुमुख प्रेमी का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था
उसका बिजनेस इतना बढ़ गया कुछ ही समय में.. कि
आसपास वाले ...आपको पता ही है फिर जो वहां के
शेख थे मुसलमान थे ...उन्हें उनसे ईर्षा हो
गई ...सेम बिजनेस व कई सालों से हैं यह अभी अभी आए
और इतना तरक्की कर गए ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में ईर्षा हो गई
ईर्षा हो गई तो उन्होंने क्या किया बाहर से
एक तांत्रिक को बुलाया जो काला इल्म जानता है बहुत सारे लोग इन चीजों को मानते हैं
काले इलम को तांत्रिक को बुलाया कि ऐसे
इसीलिए य घटना बार-बार जब आती है ना जब
बार-बार आती है हर मांत्र हर तांत्रिक हर
पीर यह बात कहता है कि जहा गुरु का नाम आ
गया वहां पर हमारा बल नहीं चलता क्युकी कलयुग में तो हमारे श्री गुरु महाराज जी ही श्री गुरु नानक देव के अवतार है ..
तो उनका नाम जो जपेगा , जो उनके पांच नियम निभाएगा ..उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता..
यह तब से ही है ...
ऐसी ऐसी घटना मेरे साथ खुद बीती है
जो यह बतानी सही नहीं लगती बस इतना कह सकता है
दास गुरु महाराज जी की हजूरी में हाथ जोड़कर अगर आप श्री गुरु महाराज जी के पांच नियम निभाते है कोई जादू टोना
चाहे कोई कुछ भी कर ले आपका कुछ भी नहीं
बिगाड़ सकता विश्वास रखो अपने श्री गुरु महाराज जी पर
ऐसी तकलीफ है मुझसे सहा नहीं जाता मुझसे
देखा नहीं जाता
उसने
तांत्रिक बाहर से बुलाया
होटल में ठहराया उसे और उसके मिलने चले गए कि यह तकलीफ है आपको जितने पैसे
चाहिए ले लो बस ये बर्बाद हो जाने चाहिए
ये जो फलाना इंडियन ट्रांसपोर्ट वाले हैं खत्म हो जाने चाहिए
वो तांत्रिक कहने लगा मुझे तीन दिन का समय
दे दो ऐसा इल्म छोडूंगा मैं काले जादू का
कि इनके घर में अपने आप चीजों में आग लगनी
शुरू हो जाएगी ट्रक पलटी होने शुरू हो
जाएंगे एक्सीडेंट होने शुरू हो जाएंगे तीन
दिन में ही बर्बाद हो जाएंगे
यह परेशान हो गया इसको मिठाई खिलाई खुशी से चार ट्रक और लिए यह मिठाई किसी तरह तो खा ली इसने और दौड़कर गया होटल में तांत्रिक को पकड़ा ..और कहने लगा मेरे पैसे वापस दो
तांत्रिक कहता है ऐसा हो नहीं सकता आज तक मेरा इल्म कभी खाली नहीं गया तुमने इतनी दूर से मुझे बुलाया कोई
कारण है ...लोग मेरे को दूर दूर से फ्लाइट की
टिकट देकर बुलाते हैं किसी को बर्बाद करने के लिए
एक बात समझ लेना गुरुमुखों
बहुत सारे लोग यहां पर भी यह सब करते हैं , वेद शास्त्रों में भी लिखा है ..
जो ऐसे काम करते हैं या जो ऐसे काम करवाते हैं दोनों
उनका जीते जी बहुत बुरा हाल होता है..
तो यह सब बातें छोड़कर एक छोटी सी दास बात कहता है जब तक दूसरे का बुरा सोचेंगे
अपना भला कभी नहीं हो सकता
जब तक हम दूसरे का बुरा सोचेंगे महापुरुष कहते तेरा भला हो ही नहीं सकता
तो तांत्रिक कहने लगा ऐसा हो नहीं
सकता वो कहने लगा ऐसा हो ही नहीं सकता मैं नहींमानता मुझे उनके पास ले चलो
अब तांत्रिक को ले गए उसके ऑफिस में
शेख कहने लगा यह मेरे मेहमान आए मैं आपसे
मिलाने ले आया हूं बहाने से ले आया था
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: