ycliper

Популярное

Музыка Кино и Анимация Автомобили Животные Спорт Путешествия Игры Юмор

Интересные видео

2025 Сериалы Трейлеры Новости Как сделать Видеоуроки Diy своими руками

Топ запросов

смотреть а4 schoolboy runaway турецкий сериал смотреть мультфильмы эдисон
Скачать

सावन के इस दूसरे सप्ताह में संभलकर रहें इन 3 राशियों के जातक, पड़ न जाए कहीं लेने के देने

Deoghar news

horoscope

Local18

Religion 18

Автор: Local18 Jharkhand

Загружено: 2023-07-16

Просмотров: 16

Описание: परमजीत कुमार/देवघर. सावन की दूसरी सोमवारी के साथ शुरू हो रहा यह सप्ताह 9 राशियों के लिए अच्छा रहनेवाला है. वहीं, तीन राशियों के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित नंद किशोर मुदगल से लोकल 18 से ये बातें कहीं.

पंडित नंद किशोर मुदगल के अनुसार, इस सप्ताह मेष, वृषभ, कर्क, मिथुन, तुला, कन्या, मकर, कुम्भ और मीन पर शिवजी की कृपा बरसेगी. वहीं, सिंह, वृश्चिक और धनु को थोड़ा सतर्क रहने का जरूरत है.

मेष राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद अच्छा रहनेवाला है. जो भी आय के स्रोत हैं उसमें बढ़ोतरी होगी. सप्ताह भर आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. मित्र के साथ कहीं दूर ट्रेवल करने का योग बन रहा है. व्यापार में सुधार का योग है. जॉब में आपकी स्थिति सिक्योर रहेगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में जॉब चेंज करने का विचार बना सकते हैं.

वृषभ राशिः इर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहनेवाला है. आपके कार्य के चलते समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. स्वास्थ्य में सुधार आएगा. जो भी कार्य अधूरे हैं वे इस सप्ताह पूरे हो जाएंगे. व्यापार में आर्थिक लाभ पहुंचने की संभावना है. नई प्रॉपर्टी या गाड़ी भी खरीद सकते हैं. वैवाहिक जीवन सुखमय रहनेवाला है.

मिथुन राशिः इस राशि के जातकों के लिए सप्ताह बेहद शुभ रहनेवाला है. भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होगा. जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता हासिल होगी. सफलता के चलते आपका मन बेहद आनंदित रहनेवाला है. व्यापार में आप दिल खोलकर निवेश करें. उसमें आपको फायदा पहुंचने वाला है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में किसी खास दोस्त के साथ आनंददायक समय बिताएंगे.

कर्क राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहनेवाला है. भगवान शिव की कृपा से धन लाभ के साथ इस सप्ताह की शुरुआत होने वाली है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी समय उत्तम है. मन एकदम शांत रहनेवाला है. इस सप्ताह आप अपने आप में ही मस्त नजर आएंगे. इसके चलते कार्य क्षेत्र में किसी आलोचक की आलोचना की तरफ ध्यान नहीं देंगे.

सिंह राशिः इस राशि के जातकों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में परिश्रम ज्यादा करनी पड़ सकती है. भाग-दौड़ ज्यादा रह सकता है. जातकों के लिए आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. इसके साथ ही आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. वहीं व्यवसाय कर रहे लोगों की लंबे समय से चल रही समस्या इस सप्ताह समाप्त हो जाएगी.

कन्या राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहनेवाला है. आपके घर-परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. लेकिन व्यापार में सोच समझकर निवेश करें. स्वास्थ्य पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. व्यापार के दृष्टिकोण से आपको कहीं बाहर यात्रा करनी पड़ सकती है.

तुला राशिः इस राशि के जातकों के लिए सप्ताह बेहद उत्तम रहनेवाला है. भगवान शिव की कृपा बरसेगी. खासकर छात्रों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहनेवाला है. जो परीक्षार्थी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं उनका रिजल्ट आने की संभावना है. जातकों के लिए यह सप्ताह महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करनेवाला साबित हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके पद और प्रतिष्ठा में बेतहाशा वृद्धि होगी. जिसे देखकर आपको कार्य में अत्यधिक मेहनत करनी होगी. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको मानसिक शांति मिलेगी.

वृश्चिक राशिः इस राशि के जातकों को इस सप्ताह सचेत रहने की जरूरत है. आलस्य बिल्कुल भी न करें. इससे आपको कार्य क्षेत्र में नुकसान सहना पड़ सकता है. इस सप्ताह आपको अपनी सेहत पर विशेष रूप से देखभाल करने की जरूरत है. आप किसी गलत काम की ओर अग्रसर हो सकते हैं. व्यापार में सोच-समझकर निवेश करें. वरना घाटे का सौदा साबित हो सकता है.

धनु राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहनेवाला है. किसी भी कार्य में धन सोच-समझकर खर्च करें. किसी की बात में आकर निवेश न करें. नहीं तो वह आपकेधन को भी समाप्त कर सकता है. किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में आप पूरी जांच-पड़ताल कर लें.

मकर राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत शुभ रहनेवाला है. भगवान शिव की कृपा बरसेगी. जो लोग व्यापार कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह लाभ दिलाने वाला रहेगा. आपके घर अचानक से अतिथि आगमन हो सकता है. दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ मन की बात साझा कर सकते हैं. जातकों के लिए इस सप्ताह नए घर या फिर नई गाड़ी खरीदने का योग बन रहा है.

कुंभ राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा योग बन रहा है. धन वर्षा के साथ सप्ताह की शुरुआत होने वाली है. व्यापार में आर्थिक लाभ पहुंचने वाला है. आप घर गृहस्थी के उपयोग की कोई प्रिय वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन सुखमय रहनेवाला है. नौकरी करनेवालों के लिए पदोन्नति की संभावना है. वहीं शादीशुदा के लिए संतान प्राप्ति का योग बन रहा है.

मीन राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह भोलेनाथ की कृपा से बहुत अच्छा रहनेवाला है. भोलेनाथ की कृपा से जो भी अधूरे कार्य हैं वे पूरे होंगे. नौकरी में भी पदोन्नति का संभावना है. यह सप्ताह आपका मन बेहद प्रसन्न रहनेवाला है. सप्ताह के मध्य में लव लाइफ को इंजॉय करेंगे. आपकी इनकम बढ़ेगी. जॉब में चेंज आ सकता है. बिजनेस में ग्रोथ होगी.

News18 Local एक हाइपरलोकल प्लेटफॉर्म है, जिसमें अलग-अलग जिलों से आपके लिए हिंदी में न्यूज अपडेट और वीडियो पेश किए जाते हैं. News18 Local में आपके आसपास के स्थानीय इवेंट्स, मुद्दों, नगरीय समस्याओं, सूचनाओं, त्योहारों, यूटिलिटी, शिक्षा और नौकरी के अवसर, सरकारी घोषणाओं, सक्सेस स्टोरी, ऐतिहासिक जगहों और पर्यटन स्थलों से जुड़ी खबरें भी कवर की जाती हैं.

Follow us @

  / news18hindi  
  / news18hindi  
  / news18hindi  

Не удается загрузить Youtube-плеер. Проверьте блокировку Youtube в вашей сети.
Повторяем попытку...
सावन के इस दूसरे सप्ताह में संभलकर रहें इन 3 राशियों के जातक, पड़ न जाए कहीं लेने के देने

Поделиться в:

Доступные форматы для скачивания:

Скачать видео

  • Информация по загрузке:

Скачать аудио

Похожие видео

© 2025 ycliper. Все права защищены.



  • Контакты
  • О нас
  • Политика конфиденциальности



Контакты для правообладателей: [email protected]