छठ व्रतियों ने किया खरना पूजा,36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत हुआ शुरू,भक्तिमय हुआ माहौल
Автор: news lemonchoose
Загружено: 2025-10-26
Просмотров: 69
Описание:
प्रकृति के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन, खरना की तैयारियों में जुटी छठ व्रती,बाजार में जबरदस्त रौनक
संवाददाता :रणविजय
आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है और आज से खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठव्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखना शुरू करेंगी. कल संध्या अर्घ है और आज छठ पूजा की सामग्रियों की खरीद को लेकर बाजारों में काफी भीड़ बढ़ गई है। खासकर पौआखाली नगर में फल की दुकानों और दउरा सूप आदि सामग्रियों की दुकानों पर छठव्रतियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। छठ महापर्व को देखते हुए फल बाजार से लेकर सूप दउरा की कीमतों में जोरदार उछाल है। हालांकि आस्था पर महंगाई का कोई असर नहीं दिख रहा है। नगर बाजार में एक सिंगल दउरा की कीमत जहां सात सौ से नौ सौ रुपए तक रखी गई है वहीं एक सूप की कीमत चार सौ रुपए तक है। हालांकि छोटे छोटे सूप दो रुपए मूल्य में बिक रही है। फल बाजार में सेब, नारियल, नासपती, अंगूर, अमरूद, गन्ना, पानी सिंघाड़ा आदि की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इधर आज मिट्टी के चूल्हे में पूरी सुद्धता एवम स्वच्छता के साथ खरना प्रसाद पकाया जाएगा जिसको लेकर छठ व्रती तैयारियों में जुटी है वहीं छठ पूजा को लेकर हर तरफ उत्साह और उमंग का वातावरण छाया है। वहीं सुप्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा और सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल के रोम रोम में सिहरन पैदा कर देने वाली छठ पूजा के परंपरागत लोकगीतों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
#chhathpuja #breakingnews #biharnews #breakingnews #exclusivenews #seemanchalnews #bihar #kishanganj #araria #kishanganjnews #bignews
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: