Eid Ul Fitr, Eid Ul Azha and Eid Milad Un Nabi: What's the difference between three? (BBC Hindi)
Автор: BBC News Hindi
Загружено: 2018-11-21
Просмотров: 107730
Описание:
भारत समेत दुनिया के कई देशों में मुसलमान बुधवार यानी 21 नवंबर को ईद मिलाद-उन-नबी मना रहे हैं. ईद मिलाद-उन-नबी का नाम सुनते ही मन में ये सवाल उठने लगता है कि ये कौन सी ईद है और मुसलमान साल में कितनी ईद मनाते हैं. तो इसका जवाब ये है कि ईद का अर्थ होता है ख़ुशी. यानी ईद मिलाद-उन-नबी का मतलब है नबी के जन्म की ख़ुशी. नबी यानी इस्लाम के आख़िरी पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद (570-632). हज़रत मोहम्मद का जन्म सऊदी अरब के शहर मक्का में साल 570 ईस्वी में इस्लामिक वार्षिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल की 12वीं तारीख़ को हुआ था. इस्लामिक कैलेंडर लूनर नियम पर आधारित है इसलिए इस्लामिक तारीख़ और अंग्रेज़ी तारीख़ अलग-अलग होती है.
इस बार 12 रबी-उल-अव्वल 21 नवंबर को है इसलिए बुधवार को ईद मिलाद-उन-नबी मनाया जा रहा है. मुसलमानों का विश्वास है कि अल्लाह ने अलग-अलग समय पर दुनिया के हर हिस्से में अपना संदेश देने के लिए अपने दूत भेजे हैं जिन्हें नबी या पैग़म्बर (पैग़ाम यानी संदेश देने वाला) कहा जाता है. हज़रत मोहम्मद अल्लाह के भेजे गए आख़िरी दूत हैं.
तस्वीरें: गेटी इमेजेस, रॉयटर्स, ईपीए, बीबीसी
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: