आदिवासी क्षेत्र धनौरा में नशे के खिलाफ आंदोलन |
Автор: NewZ इंडिया 24
Загружено: 2026-01-03
Просмотров: 193
Описание:
Movement against drug addiction in tribal area Dhanaura | #seoni #madhyapradeshnews
सिवनी जिला के धनौरा से नशा मुक्ति अभियान की अच्छी शुरुआत के चलते गांव-गांव में मिल रहा है समर्थन और नशा मुक्ति के लिए जन सहयोग!!
संविधान में वर्णित पैसा एक्ट और छठी सूची में आदिवासी बाहुल्य ब्लाक में क़ानून का दुरूपयोग हो रहा है,,
गांव गांव में बिक रही शराब से बर्बाद होते परिवारों की दुर्दशा की व्यथा को कब समझेगी सरकार, मध्यप्रदेश के 17 जगहों में मानव रहते हैं क्या??
जहाँ शराब बंदी है,
एंकर -- आपको बता दें कि मध्य प्रदेश का सिवनी जिला और सिवनी जिले का धनोरा विकासखंड आदिवासी बाहुल्य विकासखंड है और संविधान में वर्णित पैसा एक्ट छठवीं सूची में जन जातीय बाहुल्य होने के बावजूद शराब माफिया के द्वारा गांव-गांव में अपने वर्करों के द्वारा मोटरसाइकिल और कार से गांव-गांव में शराब की सप्लाई की जाती है,,
जिससे युवा पीढ़ी नशे में बर्बादी की कगार पर पहुंच रही है इस अभियान को शुरूआत किया समाजसेवी सुरेंद्र जैन बसंत प्रजापति विजय मिश्रा बलवान सिंह ठाकुर एवं जगदीश साहू के साथ-साथ अपने परिवार समाज और देश का भला चाहने वाले उन शुभचिंतकों ने जिनका अपने परिवार का कोई ना कोई सदस्य नशे की लत में डूबा हुआ है और,,
इसके घातक परिणामों का सामना कर रहे हैं परिवारजन!
आगामी 5 जनवरी को जैन वेयर हॉउस पिपरिया नाई धनौरा में नशा मुक्ति अभियान समिति धनौरा के द्वारा नशा मुक्ति को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया है जिसमें हजारों की संख्या में जन समूह एकत्रित होने की बात सुरेंद्र जैन द्वारा बताइ गईं!!
धनोरा तहसील को नशा मुक्त बनाने के लिए गांव-गांव में रैली निकालकर एवं नुक्कड़ सभा और आमंत्रण पत्र के माध्यम से,
बैठक लगाकर लोगों को एकत्रित करके नशा मुक्ति की चर्चा करते हुए इस अभियान को गति देने वाले जो समाजसेवी हैं वह निश्चित ही धन्यवाद के पात्र हैं!!
कड़कड़ाती ठंड कोहरे में नशा मुक्ति अभियान समिति धनौरा की टीम से बात की हमारे सिवनी संवाददाता रामनरेश पटेल नें!!
1×1बाइट
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: