सड़क तो बन गई लेकिन जनता फिर भी परेशान | sanganer | pratap nagar | jaipur
Автор: REPUBLIC RAJASTHAN NEWS
Загружено: 2025-11-20
Просмотров: 345
Описание: सांगानेर वार्ड नंबर 93 से बड़ी खबर— रिपब्लिक राजस्थान की टीम जब जनता की आवाज़ पर मौके पर पहुंची तो लोगों की नाराज़गी साफ नजर आई। दिवाली से ठीक पहले इस वार्ड में सीमेंटेड पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन सड़क की हालत कुछ ही दिनों में सवालों के घेरे में खड़ी हो गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क बनाने में इतने खराब क्वालिटी के मापदंड अपनाए गए कि अब सड़क के ऊपर की परत उखड़ने लगी है, मसाला टूटकर हाथ में आने लगा है, जगह-जगह पत्थर खुलकर दिखाई दे रहे हैं और सीमेंट की परत धूल बनकर उड़ने लगी है। इस उड़ती धूल से आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और बढ़ती गंदगी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने निर्माण कार्य पूरा होते ही शिकायतें दर्ज करवाई थीं लेकिन संबंधित विभाग की ओर से आज तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। जनता का आरोप है कि अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन ग्राउंड पर सुधार की एक भी कोशिश नजर नहीं आती। कई स्थानीय लोगों ने रिपब्लिक राजस्थान की टीम से कहा कि अगर मीडिया आवाज़ न उठाए तो शायद उनकी बात कहीं सुनी ही नहीं जाए। लोगों में खासतौर पर इस बात को लेकर गुस्सा है कि त्योहार से पहले विकास के नाम पर की गई इस सड़क ने कुछ ही दिनों में उनकी रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किल कर दी है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह खराब सड़क खास खतरा बन चुकी है। अब जनता एक ही बात कह रही है— हमने जिस सड़क का सपना देखा था वह टिकाऊ, मजबूत और लंबे समय तक चलने वाली होनी चाहिए थी, लेकिन यहां तो कुछ ही दिनों में पूरी क्वालिटी पर सवाल खड़े हो गए। शिकायतों के बावजूद जब कार्रवाई नहीं होती तो विश्वास टूटता है और यही कारण है कि आज वार्ड 93 की जनता खुलकर अपनी आवाज़ बुलंद कर रही है।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: