सड़क हादसे मे चार साल की बच्ची मनीषा कुमारी की मौत।(2)
Автор: DISHA DELHI NEWS
Загружено: 2020-06-26
Просмотров: 30
Описание:
तीमारपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कालोनी संगम विहार गली नं 10 की रहने वाली चार साल की बच्ची मनीषा कुमारी की सड़क हादसे मे मौत हो गई। थाना बजीरावाद की पुलिस ने वाहन चालक अवदुला के खिलाफ आईपीएस की धारा 279और 304 A मे मुकदमा दर्ज किया है आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत मे ले लिया है ओर वाईक को भी वरामद कर लिया है। मनीषा की लाश का पोस्टमार्टम कराके परिजनो को सोप दिया है।
हादसा तीमारपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कालोनी संगम विहार गली नं 6 मे हुआ है।
वाहन चालक अवदुला अपने मालिक की मोटर वाईक को लेकर कही जा रहा था, उसी दोरान 4 साल की मनीषा वाईक की चपेट मे आ गई।
हिन्दुराव अस्पताल मे उसकी मौत हो गई।
दूसरी तरफ वच्ची के परिजनो का रो-रोकर वुरा हाल है और आरोपियो के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: