MKRR BOX JALI FOR DRAINAGE EXPERIMENT_ADI RS_PF9MS_VDT_20230811_090315&VTD_0:14_UPLOAD_20230813_1633
Автор: Chitthi for Change by Santosh Kedia
Загружено: 2023-08-13
Просмотров: 2069
Описание:
13 अगस्त, 2023..... साथियों नमस्कार.
परसों सुबह शुक्रवार 11 अगस्त को मातृ कृपा राम रहीम बोक्स जालियां अहमदाबाद रेल्वे स्टेशन पर नालियों का मलिन जल निकास में कैसा काम कर रही है, यह देखने गया था. इन बोक्स जालियों को कुछ दिन पहले लगाया गया था.
प्रयोगकर्ता अपने प्रयोग पर लगातार नजर रखता है. यह प्रयोगशील व्यक्ति का स्वभाव होता है.
सफाई कर्मचारी एवं एक युवा सफाई सुपर वाइजर भी मिले. उन्होंने भी कहा सर बहुत अच्छा हो गया. प्रारंभ में लगाई गई तीन जालियों में से कचरा निकालने में दिक्कत बताई. मैंने बताया कि उन जालियों के ऊपर वाले सलिए कटवाने हैं. तब वे भी इन जालियों की तरह ऊपर से खुली हो जाएगी.
फिर सुबह देखा कि संयोग से प्लेट फार्म नंबर 6 के पास मणिनगर साईड नई गटर लाईन डालने का काम चल रहा है. (इस नई लाईन से यहां प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 का जल निकास बेहतर हो जाएगा, अभी बहुत समस्या है.) उनके पास ब्रेकर के लिए जनरेटर से पावर था. उनसे बात की. उन्होंने कहा कि कटर हो तो पावर हम दे देंगे.
मैं तुरन्त हीना स्टील फेब्रीकेसन के मुकेश भाई के पास गया. उनको बहुत काम होते हुए भी जालियों के ऊपर के सलिए काटने आए और इस तरह एक संयोग से सलिए कट गए. क्योंकि ऐसी जगह पावर मिलना बहुत बहुत मुश्किल होता है. अब प्रयोग के लिए लगाई गई बोक्स जालियों वाली नालियों की सफाई करनी सरल हो जाएगी.
हमारे सफाई कर्मचारी वास्तव में बहुत मेहनत करते हैं. कचरा इकट्ठा कर करके थैलियों में भरते हैं. उन थैलियों को अन्य कर्मचारी पेडल रीक्षा से दूसरी जगह ले जाते है. प्रतिदिन स्टेशन पर भारी मात्रा में हमारे यात्रियों द्वारा कचरा स्टेशन पर डाला जाता है. उसमे अधिकांश कचरा खाद्य सामग्री एवं उनके पेकिंग सामान अर्थात रेपर, कप , बोटल आदि का होता है. यह सब कचरा नालियों में या उसके आसपास आता है.
अब लगता है यह बोक्स जाली अच्छा काम करेगी. हमारा मुख्य लक्ष्य है मलिन जल का निकास हो जाए. मलिन जल का सही निकास नहीं होने से कई तरह की समस्याएं पैदा होती है.
प्लेटफार्म नंबर 1 मणिनगर साईड के लिए एक बोक्स जाली और तैयार हो रही है , जिसे रेल विभाग के सहयोग से लगाया जाएगा. अनुभव एवं सफाई कर्मचारी एवं अन्य लोगों के सुझावों, चिंतन - मनन से इसमें जरूरी सुधार भी किए जा रहे हैं.
11 अगस्त के कुछ विडियो एवं फोटो आपके साथ साझा कर रहा हूं. आपके साथ यह साझा करने पर एक अच्छा डोक्यूमेंट तैयार हो जाता है.
शुभ कामना के साथ
संतोषकुमार केडिया
2023-08-13-2052
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: