TSA में टीचर्स सिलेक्ट एकेडमी का रिकॉर्ड रिजल्ट, 500 में से 423 छात्रों ने पाई सफलता
Автор: express bharat live
Загружено: 2023-03-22
Просмотров: 8
Описание:
सीटीईटी में टीचर्स सिलेक्ट एकेडमी का रिकॉर्ड रिजल्ट, 500 में से 423 छात्रों ने पाई सफलता
पटना
टीचर्स सिलेक्ट एकैडमी ने इस बार सीटीईटी में रिकॉर्ड तोड़ रिजल्ट दिया है। बोरिंग कैनाल रोड स्थित टीचर्स सिलेक्ट एकैडमी के 500 छात्रों में से 423 छात्रों ने सीटीईटी में सफलता हासिल की है। इसी सफलता के उपलक्ष्य पर बुधवार को कोचिंग संस्थान में छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान चीफ गेस्ट उम्मीद एजुकेशनल एंड चेरिटेलब ट्रस्ट के चेयरमैन नवाज शरीफ ने कहा कि टीचर्स सिलेक्ट एकैडमी लगातार छात्रों के लिए बेहतर मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा है। छात्रों की सफलता ही टीचर्स सिलेक्ट एकैडमी की सफलता है। उन्होंने छात्रों को भी नैतिकता का पाठ पठाते हुए कहा कि आप सभी आज नहीं तो कल किसी स्कूल में टीचर बन कर बैठेंगे तब आपके ऊपर बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कार देने की भी जिम्मेदारी होगी। एक बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका अतुलनीय है। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. परलेंयकर कुमार सिंह, लेकचरर साइंट एंड ह्यूमिनीटज ने कहा कि जब किसी शिक्षण संस्थान से बच्चे कामयाब होते हैं तो वही उस संस्थान की पूंजी होती है। शिक्षकों का दायित्व होता है कि वे एक सफल व्यक्ति का निर्माण करें। इस मौके पर टीचर्स सिलेक्ट एकैडमी के फाउंडर डॉ. गुफरान आलम ने कहा कि हम बेहतर रिजल्ट दे पा रहे हैं, क्योंकि हमने शिक्षा की गुणववत्ता से कोई समझौता नहीं किया है। हम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी छात्रों को पूरी मदद कर रहे हैं। वहीं डायरेक्टर मो. ओवैस ने कहा कि संस्था लगातार छात्रों को कामयाब बनाने की दिशा में काम कर रहा है। असिस्टेंट डायरेक्टर नाहिदा जमाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर डॉ. मोहम्मद अबूलैस, डॉ. आतिफ असलम, डॉ. फजल हसन, मधुमाला कुमारी, मृत्युंजय कुमार, संध्या रानी, मिनाक्षी वर्मा, प्रदीप कुमार सिंह व अन्य मौजूद रहे।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: