!! DAY-9 !! सीता हरण -रामलीला मंचन मानपुर
Автор: Guru Kripa Tv
Загружено: 2025-11-17
Просмотров: 2029
Описание:
श्री रामलीला समीति एवं मंगल यूथ फाउन्डेशन आप सभी का इस सुप्रसिद्ध डिजिटल रामलीला मानपुर ( बाड़ागड्डी ) में हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन -आप इस राम यज्ञ में अपना यथा शक्ति दान देने हेतु हमारे Google Pay-9456151434 {Deepak Bhatt) नंबर पर दान दे सकते हे //
सीता हरण की लीला में रावण ने अपनी मायावी शक्तियों का प्रयोग करके छल से माता सीता का अपहरण किया था। इस लीला के तहत, मारीच सोने का हिरण बनकर पंचवटी आया, जिसके पीछे श्री राम गए। फिर, रावण ने साधु का वेश धारण करके सीता के कुटिया के पास आकर भिक्षा मांगी। सीता जी ने लक्ष्मण रेखा पार की और भिक्षा दी, तभी रावण ने उनका अपहरण कर लिया।
//#सीता_हरण_की_लीला_के_मुख्य_चरण//
#योजना_की_शुरुआत: शूर्पणखा द्वारा रावण को सीता हरण के लिए उकसाने के बाद, रावण ने अपने मामा मारीच के साथ मिलकर एक योजना बनाई।
#सोने_का_हिरण: मारीच ने सोने के हिरण का रूप धारण किया और पंचवटी पहुंचा।
#श्री_राम_का_प्रस्थान : सोने के हिरण को देखकर सीता जी ने प्रसन्न होकर श्री राम से उसे पकड़ने के लिए कहा, और श्री राम उसके पीछे चले गए।
#लक्ष्मण_रेखा : श्री राम के जाते ही, मारीच ने श्री राम की आवाज में पुकारकर लक्ष्मण को मदद के लिए बुलाया। चिंता में आकर लक्ष्मण भी सीता की रक्षा के लिए श्री राम की मदद के लिए चले गए, लेकिन सीता से लक्ष्मण रेखा पार न करने की चेतावनी दी।
#रावण_का_छल: इस दौरान रावण साधु का भेष धारण करके कुटिया में पहुंचा और भिक्षा मांगी।
हरण: जब सीता जी ने धर्म का पालन करने के लिए लक्ष्मण रेखा को पार करके भिक्षा दी, तभी रावण ने उन्हें पकड़ लिया और पुष्पक विमान में बिठाकर लंका ले गया।
#जटायु_का_ प्रतिरोध मार्ग में जटायु ने रावण को रोकने का प्रयास किया, लेकिन रावण ने उसे घायल कर दिया।
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: