CM Bhajanlal Sharma Live: झालावाड़ दौरे पर सीएम भजनलाल शर्मा | Rajasthan Politics | Vasundhara Raje
Автор: First India News
Загружено: 2025-12-22
Просмотров: 4190
Описание:
#FirstIndiaNews #BhajanlalSharma #VasundharaRaje #JhalawarNews #Dudhalia #WomenEmpowerment #CMBhajanlalSharma #JhalawarVisit #RajasthanPolitics #VasundharaRaje #BJPRajasthan #FirstIndiaNews #BreakingNews #RajasthanCM
About This Video:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का झालावाड़ दौरा,महिला सशक्तिकरण सम्मेलन,जनसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री,सासंद दुष्यंत सिंह ने सीएम का बुके देकर स्वागत किया,सांसद दुष्यंत सिंह ने शॉल और राजमाता की तस्वीर की भेंट, राजीविका सहायता समूह द्वारा बनाए उत्पाद से किया स्वागत,Vasundhara Raje कर रही संबोधित, हम लोगों ने पूरे राजस्थान को किसान आगे बढ़ाने का काम करने की कोशिश की। राजस्थान विकसित प्रदेशों के अंदर गिना गया। मुझे खुशी है कि उन्होंने भी हमारी उसी अन्त्योदय अन्न योजना को हाथ में लेकर और उसी सोच को आगे बढ़ाने का काम किया है। जिसका परिणाम आपको ये सब देखने को मिल रहा है। आज राजस्थान विकसित प्रदेशों की दौड़ में माना जाता है। इसको कोई नाम नकार नहीं सकता। इसके साथ साथ अभी दुष्यंत जी ने कुछ कुछ बातें आपके सामने रखी पर उसको रखने से पहले मैं इस मंच के माध्यम से सबसे पहले आभार व्यक्त करना चाहती हूं हमारे प्रधानमंत्री जी जिन्होंने और जिनके नेतृत्व में मनरेगा के सुधार करते हुए इस योजना को इन्होंने विकासशील भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण ये नाम दे के उसको आगे बढ़ाने की बात करी। इस योजना के अंदर जहां 100 दिन हुआ करते थे। अब 125 दिन होंगे और इस ग्रामीण क्षेत्र के अंदर जो लोग रहते हैं स्पेशली जो श्रमिक हैं उनको सबको बहुत फायदा मिलेगा। कांग्रेस वाले इसको सुन के और राम का नाम सुनते ही वैसे ही परेशान हो जाते हैं। कांग्रेसी तो राम से परेशान होते हैं और मैं ये कहना चाहती हूं कि राम हमारी जिंदगानी है। मैंने प्रधानमंत्री जी को आपको धन्यवाद तो दिया परंतु साथ-साथ मैं नितिन गडकरी जी को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने इस राजस्थान को एक अपना अंश सुना के 5 साल के लिए जो मेहनत की है वो आज हमारे झालावाड़ के अंदर आपको देखने को मिल रही है। एमडीआर सड़क, फोर लेन, एट लेन यह सब सड़कों को के अंदर आज यह सब चल रहे हैं। वह इसलिए चल रहे हैं क्योंकि उन्होंने हम लोगों के ऊपर ध्यान देकर इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम किया है। आज तो महिलाओं का काम है। हम लोग भी एक जमाना था जब सोचा करते थे कि महिला कैसे आगे बढ़ेंगी। राजीविका के द्वारा आप लोग आगे बढ़ी हैं। संसाधनों की तब कमी थी। आज संसाधनों की कमी नहीं है। उनको और इन सबको यह बहुत आवश्यक हो गया है कि हम लोग आगे बढ़ाएं। मैं इतना कहना चाहूंगी कि एक जमाना था जब मैं पहले मुख्यमंत्री बनी तो महिलाओं की चिंता करती थी क्योंकि महिलाओं को हमेशा आपने राजस्थान के अंदर जब तस्वीर दिखती है तो एक आदमी दिखता है जिसके सिर के ऊपर पगड़ी है और वो आदमी आगे चलता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके पीछे उसकी महिला है। उसके सिर के ऊपर गठरी है। उसके हाथ में वो सब कुछ वो लेके ले पीछे पीछे चल रही है। आज वो बहुत कुछ में फर्क आ गया है। यह सब जो यहां बैठी हुई हैं, सब राजीविका के अंदर काम करने वाली कुछ तो महिलाएं हैं जिन्होंने आज अपनी कमाई अपने पैर पर खड़े होकर सरकार की वजह से करने का काम किया है। इसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत बधाइयां देना चाहती हूं। मैं आपको धन्यवाद देना चाहती हूं कि वो यहां तक पहुंच भी गई हैं। मुझे याद है कि पहली बार पंचायत के अंदर हम लोगों ने 50% महिलाओं को आरक्षित किया। तब मुझे कहा करते थे कि अरे इनको क्यों बना रहे हो? तो घूंघट के नीचे होती है। काम तो हमें ही करना पड़ेगा। पर 5 साल बाद इनके घूंघट सब ऊपर पहुंच गए थे। ये सब काम अपना कर रही थी।
#BhajanlalSharma #JhalawarNews #WomenEmpowerment #VasundharaRaje #RajasthanNews #BJP #Rajeevika #MGNREGA #DushyantSingh #PMModi #AntyodayaYojana #RajasthanDevelopment #RuralEmployment #IndianPolitics #WomenSHG #NitinGadkari #BJP_Rajasthan #JhalawarVisit #BreakingNews #PoliticalNews
Video Upload - 22 December 2025
First India | First India tv | फर्स्ट इंडिया लाइव
First India News Social Media:
First India | First India tv | फर्स्ट इंडिया लाइव
First India News Social Media:
Follow us:
YouTube: / firstindiatv
Facebook: / 1stindianews
Website: https://firstindianews.com
Twitter: / 1stindianews
Instagram: / firstindianews
Повторяем попытку...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео
-
Информация по загрузке: